बेंगलूरु हवाईअड्डे की वेबसाइट अब कन्नड़ भाषा में भी उपलब्ध
यात्री आसानी के साथ हवाईअड्डा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे
By News Desk
On

Photo: BengaluruAirPort Website
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने अपनी वेबसाइट में कन्नड़ भाषा का विकल्प शामिल किया है।
बीआईएएल द्वारा सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य भाषा में यह अतिरिक्त सुविधा सुनिश्चित करती है कि यात्री आसानी के साथ हवाईअड्डा सेवाओं का लाभ उठा सकें।बीआईएएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरि मरार ने कहा, 'हमें अपनी वेबसाइट का कन्नड़ संस्करण प्रस्तुत करते हुए खुशी हो रही है, जिसका उद्देश्य अधिक समावेशी और सुलभ अनुभव उपलब्ध कराना है तथा यह सुनिश्चित करना है कि हमारे ग्राहकों को उनकी पसंदीदा भाषा में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके।'
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नया भाषा विकल्प कन्नड़ में वास्तविक समय की उड़ान जानकारी देगा, जिससे प्रस्थान, आगमन और देरी के बारे में निर्बाध अपडेट संभव हो सकेगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि कन्नड़ में व्यापक आम प्रश्नों का समाधान भी होगा, जिससे यात्रा प्रक्रिया सरल हो जाएगी।
मरार ने कहा कि हवाईअड्डे पर प्रमुख बहुभाषी साइनेज, उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली और दुकानों पर साइनबोर्ड, सोशल मीडिया उपस्थिति से लेकर कन्नड़ में स्टाफ सहायता तक, हवाईअड्डे को कर्नाटक की संस्कृति और लोकाचार को प्रतिबिंबित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
About The Author
Related Posts
Latest News

10 Jul 2025 19:13:31
Photo: JMScindia FB Page