'वंदे मातरम्' गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली मिजोरम की एस्थर को अमित शाह ने उपहार में दिया गिटार

बच्ची को देशभर से मिल रहीं शुभकामनाएं

'वंदे मातरम्' गीत से मंत्रमुग्ध करने वाली मिजोरम की एस्थर को अमित शाह ने उपहार में दिया गिटार

Photo: @AmitShah X account

आइजोल/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिजोरम की बाल गायिका एस्थर लालदुहावमी हनम्ते की तारीफ की और इस प्रतिभाशाली बच्ची को एक गिटार उपहार में दिया। एस्थर ने ‘वंदे मातरम्’ गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने शनिवार को असम राइफल्स के बेस को आइजोल से राज्य की राजधानी के पूर्वी बाहरी इलाके में ज़ोखावसांग में एक शिविर में आयोजित समारोह में भाग लिया था। वहां एस्थर ने एआर रहमान का गीत 'वंदे मातरम्' गाया था।

अमित शाह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, 'भारत के प्रति प्रेम हम सबको एकजुट करता है।'

उन्होंने लिखा, 'आज आइजोल में मिजोरम की अद्भुत बच्ची एस्थर लालदुहावमी हनम्ते को वंदे मातरम् गाते हुए सुनकर मन अभिभूत हो गया। सात वर्षीया इस बच्ची का भारत माता के प्रति प्रेम उसके गीत में झलक रहा था, जिससे उसे सुनना एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव बन गया।'

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे बताया कि इस दौरान एस्थर को एक गिटार उपहार में दिया। साथ ही, उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download