सिद्दरामय्या ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन के खिलाफ द्रमुक के अभियान का समर्थन किया
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की आलोचना की

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने बुधवार को संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के प्रस्तावित परिसीमन के खिलाफ द्रमुक के नेतृत्व वाले विपक्ष को समर्थन दिया।
यहां द्रमुक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र और संघवाद को कमजोर करने के केंद्र के कथित प्रयास की आलोचना की।मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि तमिलनाडु के वन मंत्री के पोन्नुमुदी और राज्यसभा सांसद मोहम्मद अब्दुल्ला इस्माइल ने सिद्दरामय्या से उनके आवास कावेरी में मुलाकात की और 'केंद्र सरकार के लोकतंत्र विरोधी और दक्षिण विरोधी रुख' के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'तमिलनाडु के वन मंत्री डॉ. के पोन्नुमुदी और राज्यसभा सदस्य मोहम्मद अब्दुल्ला इस्माइल ने आज मुझसे मुलाकात कर केंद्र सरकार के लोकतंत्र विरोधी और दक्षिण विरोधी रवैए के खिलाफ चल रहे विरोध पर चर्चा की।'
उन्होंने कहा, 'मंत्रियों के आयोग का दौरा करने से पहले, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से टेलीफोन पर बात की, संघर्ष पर चर्चा की।'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं हमेशा दक्षिणी राज्यों के प्रतिरोध का समर्थन करूंगा। हम राज्यों के हितों के खिलाफ, लोकतंत्र को कमजोर करने वाले और संविधान के संघीय सिद्धांत के खिलाफ केंद्र सरकार के सभी कार्यों की निंदा करते हैं। इस मुद्दे पर कर्नाटक की भी तमिलनाडु जैसी ही राय है।'