पाकिस्तान: सुरक्षा बलों ने 27 विद्रोहियों को मार गिराया, 155 बंधक रिहा
ट्रेन नौ बोगियों में 400 यात्रियों को लेकर क्वेटा से पेशावर जा रही थी

Photo: ISPR
क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में बलोचिस्तान के बोलन जिले में जाफर एक्सप्रेस को अपहृत करने वाले 27 विद्रोहियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। वहीं, कम से कम 155 बंधकों को रिहा करवा लिया गया है।
यह ट्रेन मंगलवार को नौ बोगियों में 400 यात्रियों को लेकर क्वेटा से पेशावर जा रही थी, तभी विद्रोहियों ने यात्रियों को बंधक बना लिया था।मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बाकी बंधकों को बचाने के लिए अभियान जारी है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि विद्रोही, जिनमें से कुछ आत्मघाती जैकेट पहने हुए थे, यात्रियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे।
बताया कि बंधकों की मौजूदगी के कारण सुरक्षा बलों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुक्त कराए गए यात्रियों में से एक ने अपहृत ट्रेन से उसे सुरक्षित निकाले जाने के बाद खौफनाक दास्तां बयान की। उसने कहा कि घटनास्थल पर भारी गोलीबारी हुई थी।
इस बीच, पाकिस्तानी रेलवे अधिकारियों ने बताया कि क्वेटा से इस देश के अन्य हिस्सों में चलने वाली बोलन मेल और जाफर एक्सप्रेस को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले के बाद ट्रेन सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि क्वेटा से चमन तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी अभी तक रवाना नहीं हुई है।
इससे पहले, रेलवे अधिकारियों ने बताया था कि जाफर एक्सप्रेस से बचाए गए 57 यात्रियों को बुधवार तड़के क्वेटा पहुंचा दिया गया, जबकि 23 यात्री मच्छ में ही रह गए।
सुरक्षा बलों द्वारा अभियान शुरू करने के बाद विद्रोही छोटे-छोटे समूहों में बंट गए। सत्रह घायल यात्रियों को तत्काल चिकित्सा उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
दावा किया गया कि हमलावर अफगानिस्तान में मौजूद मास्टरमाइंड सहित अंतरराष्ट्रीय संचालकों से संवाद करने के लिए सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर रहे थे।