पाकिस्तान: सुरक्षा बलों ने 27 विद्रोहियों को मार गिराया, 155 बंधक रिहा

ट्रेन नौ बोगियों में 400 यात्रियों को लेकर क्वेटा से पेशावर जा रही थी

पाकिस्तान: सुरक्षा बलों ने 27 विद्रोहियों को मार गिराया, 155 बंधक रिहा

Photo: ISPR

क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में बलोचिस्तान के बोलन जिले में जाफर एक्सप्रेस को अपहृत करने वाले 27 विद्रोहियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। वहीं, कम से कम 155 बंधकों को रिहा करवा लिया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
यह ट्रेन मंगलवार को नौ बोगियों में 400 यात्रियों को लेकर क्वेटा से पेशावर जा रही थी, तभी विद्रोहियों ने यात्रियों को बंधक बना लिया था।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बाकी बंधकों को बचाने के लिए अभियान जारी है। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि विद्रोही, जिनमें से कुछ आत्मघाती जैकेट पहने हुए थे, यात्रियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे।

बताया कि बंधकों की मौजूदगी के कारण सुरक्षा बलों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुक्त कराए गए यात्रियों में से एक ने अपहृत ट्रेन से उसे सुरक्षित निकाले जाने के बाद खौफनाक दास्तां बयान की। उसने कहा कि घटनास्थल पर भारी गोलीबारी हुई थी।

इस बीच, पाकिस्तानी रेलवे अधिकारियों ने बताया कि क्वेटा से इस देश के अन्य हिस्सों में चलने वाली बोलन मेल और जाफर एक्सप्रेस को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले के बाद ट्रेन सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया गया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि क्वेटा से चमन तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी अभी तक रवाना नहीं हुई है।

इससे पहले, रेलवे अधिकारियों ने बताया था कि जाफर एक्सप्रेस से बचाए गए 57 यात्रियों को बुधवार तड़के क्वेटा पहुंचा दिया गया, जबकि 23 यात्री मच्छ में ही रह गए।

सुरक्षा बलों द्वारा अभियान शुरू करने के बाद विद्रोही छोटे-छोटे समूहों में बंट गए। सत्रह घायल यात्रियों को तत्काल चिकित्सा उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

दावा किया गया कि हमलावर अफगानिस्तान में मौजूद मास्टरमाइंड सहित अंतरराष्ट्रीय संचालकों से संवाद करने के लिए सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर रहे थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह
Photo: amitshahofficial FB Page
कर्नाटक में कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट जिहाद' कर रही है: भाजपा
कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, विधायकों के लिए वेतन प्रस्ताव पारित
अमेरिका: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अर्जी पर होगी सुनवाई
'भारत को भारत ही बोलें' का अंग्रेज़ी वर्जन रिलीज हुआ
आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन