कॉलेज ऑफ नर्सिंग कमांड के स्नातकों की पासिंग आउट परेड हुई
कैडेटों के 5वें बैच के प्रशिक्षण का सफल समापन
By News Desk
On

परेड का निरीक्षण एयर वाइस मार्शल कौशिक चटर्जी ने किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर परेड ग्राउंड में सोमवार को पासिंग आउट परेड के साथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स बेंगलूरु (सीएचएएफबी) के 39 नर्सिंग कैडेटों के 5वें बैच के प्रशिक्षण का सफल समापन हो गया।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सीएचएएफबी के प्रिंसिपल कर्नल जेसी मैथ्यू ने सभी का स्वागत किया। परेड का निरीक्षण सीएचएएफबी के कमांडेंट एयर वाइस मार्शल कौशिक चटर्जी ने किया। वायुसेना अधिकारी ने नवनियुक्त अधिकारियों को बधाई दी तथा उनसे सैन्य नर्सिंग सेवा के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया।प्रिंसिपल मैट्रन ब्रिगेडियर आर विजयरानी ने शपथ दिलाई, जिसमें पहली बार बेज यूनिफॉर्म पहनने वाले युवा अधिकारियों ने सेवा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सैन्य नर्सिंग सेवा की पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एलिजाबेथ जॉन (सेवानिवृत्त) मुख्य अतिथि थीं।
लेफ्टिनेंट प्रबिता बी, लेफ्टिनेंट देबोरा ग्रेस जॉर्जिन और लेफ्टिनेंट एपिफेनी मैरी जे को शैक्षणिक और प्रशिक्षण के अन्य पहलुओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी प्रदान की गई।
About The Author
Related Posts
Latest News

19 May 2025 15:01:20
Photo: @DGPPunjabPolice X account