झारखंड: पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साहू ढेर

'झारखंड में अधिकांश अपराध की साजिशें जेलों के अंदर रची जाती हैं'

झारखंड: पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साहू ढेर

Photo: PixaBay

रांची/मेदिनीनगर/दक्षिण भारत। झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार को पुलिस की हिरासत से गैंगस्टर अमन साओ को छुड़ाने की कोशिश के दौरान मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने एक दिन पहले कहा था कि झारखंड में अधिकांश अपराध की साजिशें जेलों के अंदर रची जाती हैं और आपराधिक गिरोहों की मदद से उन्हें अंजाम दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी मंगलवार सुबह उस समय हुई, जब 150 से अधिक मामलों में आरोपी और कुछ मामलों में दोषी ठहराए गए गैंगस्टर को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था।

मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि अचानक साहू के गिरोह के सदस्यों ने उस वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें उसे लाया जा रहा था और रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंधेरीटोला के पास उसे छुड़ाने का प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई। इस दौरान साहू मारा गया और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया।

झारखंड के डीजीपी गुप्ता ने बताया कि अमन साओ उर्फ ​​अमन साहू को रायपुर से रांची लाया जा रहा था।

आईजी ऑपरेशन अमोल होमकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

डीजीपी ने सोमवार को कहा था, 'तीन गैंगस्टर - विकास तिवारी, अमन श्रीवास्तव और अमन साहू - जेलों के अंदर से अपना काम चला रहे हैं। सिमडेगा और हजारीबाग जेलों में छापेमारी की गई है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह
Photo: amitshahofficial FB Page
कर्नाटक में कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट जिहाद' कर रही है: भाजपा
कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, विधायकों के लिए वेतन प्रस्ताव पारित
अमेरिका: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अर्जी पर होगी सुनवाई
'भारत को भारत ही बोलें' का अंग्रेज़ी वर्जन रिलीज हुआ
आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन