सिद्दरामय्या ने प्रधानमंत्री से कर्नाटक में लाल मिर्च के लिए यह योजना लागू करने का अनुरोध किया
उन्होंने कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के लाखों लाल मिर्च किसानों के लिए गहरी चिंता व्यक्त की

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कर्नाटक में लाल मिर्च के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत मूल्य कमी भुगतान योजना को लागू करने का अनुरोध किया है।
पत्र में उन्होंने कर्नाटक, विशेषकर कल्याण कर्नाटक क्षेत्र के लाखों लाल मिर्च किसानों के लिए गहरी चिंता व्यक्त की, जो बाजार मूल्यों में भारी गिरावट के कारण 'अभूतपूर्व संकट' का सामना कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने आंध्र प्रदेश में लाल मिर्च (गुंटूर किस्म) के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) के अंतर्गत मूल्य न्यूनता भुगतान (पीडीपी) योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत न्यूनतम हस्तक्षेप मूल्य (एमआईपी) 11,781 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, जिसमें उत्पादन का 25 प्रतिशत तक कवरेज शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में हमारे किसान, खासतौर पर कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में, लाल मिर्च की कीमतें उत्पादन लागत से भी नीचे गिरने के कारण संघर्ष कर रहे हैं। केंद्र सरकार को अब कार्रवाई करनी चाहिए!
मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है:
. एमआईपी बढ़ाकर 13,500 रुपए प्रति क्विंटल
. 75% उत्पादन कवरेज
. केंद्र द्वारा पूर्ण मूल्य कमी भुगतान
किसानों के भाग्य को केंद्र सरकार की घरेलू और निर्यात नीतियों से प्रभावित बाजार की अस्थिरता पर नहीं छोड़ा जा सकता। कर्नाटक अपने किसानों के साथ खड़ा है!