अमेरिका में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भारत विरोधी भित्तिचित्र बनाए गए

Photo: AkshardhamUSA FB Page
न्यूयॉर्क/दक्षिण भारत। अमेरिका में समुदाय के पवित्र स्थलों को निशाना बनाने की एक घटना में कैलिफोर्निया स्थित एक प्रमुख हिंदू मंदिर को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा भारत विरोधी भित्तिचित्रों से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
बीएपीएस ने कहा कि सैन बर्नार्डिनो काउंटी के चीनो हिल्स शहर में उसके श्रीस्वामीनारायण मंदिर को इस घटना का सामना करना पड़ा।चिनो हिल्स लॉस एंजिल्स काउंटी की सीमा पर स्थित है।
बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने एक्स पर पोस्ट किया, 'एक और मंदिर अपवित्रता के निशाने पर, इस बार चिनो हिल्स, कैलिफोर्निया में, हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है। चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर, हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे।'
उसने कहा, 'हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा कायम रहे।'
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि कैलिफोर्निया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ शनिवार को हुई। उसने एफबीआई तथा उसके निदेशक काश पटेल से मामले की जांच करने की मांग की है।
उत्तरी अमेरिका में हिंदू धर्म की समझ को बेहतर बनाने के लिए समर्पित वकालत समूह, उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं का गठबंधन ने पिछले ऐसे मामलों की ओर ध्यान आकर्षित किया और गहन जांच की मांग की।
About The Author
Latest News
