कर्नाटक का बजट देश के लिए मॉडल, 'ब्रांड बेंगलूरु' को बढ़ावा देगा: डीके शिवकुमार
शिवकुमार ने कहा, 'यह बजट देश के लिए एक आदर्श है'

Photo: DKShivakumar.official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के बजट को देश के लिए एक मॉडल बताते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि यह 'ब्रांड बेंगलूरु' के लिए अच्छा है, क्योंकि इसमें शहर की यातायात समस्याओं के समाधान के लिए सुरंग सड़क परियोजना सहित कई परियोजनाएं शामिल हैं।
शिवकुमार, जो बेंगलूरु विकास के प्रभारी मंत्री भी हैं, ने कहा कि शहर में 700-800 किलोमीटर नई सड़कें जोड़ी जा रही हैं।शिवकुमार ने कहा, 'यह बजट देश के लिए एक आदर्श है। अन्य राज्य भी इस पर ध्यान देंगे। यह ब्रांड बेंगलूरु के लिए एक अच्छा बजट है। यह हमारे लिए नहीं है; यह शहर की 1.40 करोड़ आबादी के लाभ के लिए है। सुरंग सड़क परियोजना होगी।'
पत्रकारों से बातचीत करते हुए, उन्होंने कहा कि यातायात की समस्या को दूर करने के लिए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इसके अलावा, डबल-डेकर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे और नई मेट्रो परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा, जिसमें नगर निगम और बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) दोनों का 50-50 प्रतिशत योगदान होगा।
नहर बफर जोन का उपयोग करते हुए 3,000 करोड़ रुपए की लागत से 300 किलोमीटर अतिरिक्त सड़कों का नेटवर्क भी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा, 'सुरंग सड़कों सहित इन सबके अलावा हम 700-800 किलोमीटर नई सड़कें बना रहे हैं। यह अकल्पनीय लग सकता है, लेकिन सरकार ने इसके लिए योजना बनाई है। हम ऋण ले सकते हैं, लेकिन हम लोगों को राहत देना चाहते हैं।'
शुक्रवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने कहा कि सरकार बृहत् बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) को उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम गलियारा (सुरंग) परियोजनाओं के लिए 19,000 करोड़ रुपए की राशि के लिए गारंटर के रूप में खड़ी है, जिसकी लागत 40,000 करोड़ रुपए होगी।