बेंगलूरु: एएफटीसी में तकनीकी अधिकारियों की स्नातक परेड हुई
47 इंजीनियरिंग अधिकारियों ने कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की

परेड के दौरान कई शानदार प्रदर्शन किए गए
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। बासठ हफ्ते के कठोर प्रशिक्षण के सफल समापन पर, 104वें एयरोनॉटिकल इंजीनियर्स कोर्स (एईसी) अधिकारियों की औपचारिक पासिंग आउट परेड (पीओपी) शुक्रवार को यहां एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज (एएफटीसी) में आयोजित की गई। इस अवसर पर, 10 महिला अधिकारियों सहित कुल 47 इंजीनियरिंग अधिकारियों ने कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेंटेनेंस कमांड (एमसी) के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग थे। उन्होंने बतौर समीक्षा अधिकारी (आरओ) परेड का निरीक्षण भी किया। कॉलेज के कमांडेंट एयर कमोडोर आशुतोष श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया।परेड के दौरान कई शानदार प्रदर्शन किए गए, जिनमें डोर्नियर विमान द्वारा फ्लाई पास्ट, भारतीय वायुसेना की ‘एयर डेविल्स’ टीम द्वारा स्काईडाइविंग प्रदर्शन, ‘एयर वॉरियर्स ड्रिल टीम’ द्वारा ड्रिल प्रदर्शन और सेना सेवा कोर (एएससी) मोटरसाइकिल डिस्प्ले टीम द्वारा ‘टॉरनेडो’ प्रदर्शन शामिल हैं।
योग्यता क्रम में प्रथम स्थान के लिए प्रतिष्ठित 'स्वॉर्ड ऑफ ऑनर' फ्लाइंग ऑफिसर अंकुश को दिया गया तथा प्रोफेशनल विषयों में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के लिए 'राष्ट्रपति पट्टिका' फ्लाइंग ऑफिसर अंकित राज को दी गई।
इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल स्ट्रीम में योग्यता क्रम में प्रथम स्थान पाने के लिए 'चीफ ऑफ एयर स्टाफ मेडल' क्रमशः फ्लाइंग ऑफिसर हर्षित बिलंदी और फ्लाइंग ऑफिसर डोंगले अविष्कार नामदेव को दिए गए।
बाद में, एयर मार्शल ने सभा को संबोधित किया और स्नातक अधिकारियों को बधाई दी। अपने संबोधन में, उन्होंने एयरोस्पेस सुरक्षा सुनिश्चित करने और वायु शक्ति को आगे बढ़ाने में इंजीनियरिंग अधिकारियों की भूमिका पर जोर दिया।
उन्होंने स्नातक अधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान और कौशल को निरंतर उन्नत करते रहें, ताकि वे निरंतर बदलती तकनीकी प्रगति के साथ खुद को अद्यतन रख सकें।