कर्नाटक बजट: सिद्दरामय्या ने गारंटी योजनाओं की जोरदार पैरवी की
राज्य की वित्तीय चुनौतियों के लिए केंद्र पर निशाना साधा

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने शुक्रवार को अपना रिकॉर्ड सोलहवां बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की पांच गारंटी योजनाओं की जोरदार पैरवी की और राज्य की वित्तीय चुनौतियों के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने इस बात पर भी जोर देने की कोशिश की कि बजट 'विकासोन्मुख' है।वर्ष 2025-26 के बजट में कुल व्यय 4,09,549 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इसमें 3,11,739 करोड़ रुपए का राजस्व व्यय, 71,336 करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय और 26,474 करोड़ रुपए का ऋण पुनर्भुगतान शामिल है।
इससे पहले, सिद्दरामय्या ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'आज अपने राजनीतिक जीवन का 16वां बजट पेश करने के लिए तैयार हूं। मैं कर्नाटक के सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सोलह बार इस राज्य का बजट पेश करने का मौका दिया।'
उन्होंने कहा, 'बुद्ध, बसव, गांधी, अंबेडकर की आशाओं पर विश्वास करते हुए, हमने इस बजट के माध्यम से समाज के सपने को पूरा करने की दिशा में और दृढ़ संकल्प लेने का प्रयास किया है। जाहिर है कि यह बजट अगले एक साल के लिए राज्य के समग्र विकास के लिए एक दीपक साबित होगा।'