जीताे नाॅर्थ लेडीज विंग द्वारा सदस्य एड्रेस डाइरेक्टरी का हुआ विमोचन
लेडीज विंग की अध्यक्ष लक्ष्मी बाफना ने सभी का स्वागत किया

'विंग अपनी सदस्याओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है'
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीताे) नाॅर्थ चैप्टर की लेडीज विंग द्वारा राष्ट्रीय प्राेजेक्ट 'कनेक्ट’ के तहत नेटवर्किंग काे बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की गई एड्रेस डाइरेक्टरी का विमाेचन राजाजीनगर कार्यालय में हुआ।
लेडीज विंग की अध्यक्ष लक्ष्मी बाफना ने सभी का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष निशा सामर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महानगर की व्यस्त जीवनशैली में यह एड्रेस डाइरेक्टरी आपसी संपर्क बनाए रखने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।प्रायाेजक सरिता श्रीपाल खिंवेसरा ने कहा कि जीताे लेडीज विंग अपनी सदस्याओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रही है।
पूर्व अध्यक्ष बिंदु रायसाेनी ने भी इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में प्रायाेजक अर्चना दिलीप सुराणा, किरण सुमन रांका, सरस्वतीबाई सियाल, अनीता पिरगल, इंदरचंद बाेहरा, सुधीर गादिया सहित अनेक लाेगाें ने शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में उषा मुथा, रक्षा मांडाेत, मीना बडेरा, संगीता नागाेरी, स्वीटी नाहर, सारिका जैन, अल्का लाेढ़ा, नंदा बाफना, प्रिया चाेपड़ा समेत अनेक सदस्याएं उपस्थित थीं।