होली गोठ में राजस्थानी नृत्य और लोकगीतों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

संजय बैद ने सभी का स्वागत किया

होली गोठ में राजस्थानी नृत्य और लोकगीतों पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत रंगरसिया ग्रुप द्वारा चंग धमाल से हुई

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। स्थानीय सामाजिक संस्था राजस्थान परिषद द्वारा हाेली गाेठ 2025 कार्यक्रम में चंग, नृत्य, गायन जैसी प्रस्तुतियाें से कलाकाराें ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी। परिषद् के अध्यक्ष संजय बैद, परामर्शक मंडल एवं प्रायाेजकाें ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  

Dakshin Bharat at Google News
संजय बैद ने सभी का स्वागत करते हुए  राजस्थान परिषद् द्वारा संस्कृति संवर्धन एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्याें की जानकारी देते हुए परिषद् द्वारा निकट भविष्य में स्वस्थ समाज की साेच के साथ एक वृहद स्वास्थ्य शिविर आयाेजित करवाए जाने की घाेषणा की। 

सांस्कृतिक कमेटी चेयरमैन राकेश छाजेड़ व कार्यक्रम संयाेजक राजेश भंसाली ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए हाेली गाेठ टीम द्वारा किए गए कार्याें की प्रशंसा की। परिषद् द्वारा कार्यक्रम के प्रायाेजक हीरालाल मालू, उम्मेदसिंह जय पटावरी और हनुमानमल विक्रम श्रीमाल का सम्मान किया गया।

रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत रंगरसिया ग्रुप द्वारा चंग धमाल से हुई। राजस्थानी हाेली लाेकगीताें के साथ चंग की थाप ने सभी दर्शकाें का मन माेह लिया। कार्यक्रम के अगले चरण में राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार दिलबर हुसैन एवं टीम द्वारा राजस्थानी लाेकगीताें एवं नृत्य द्वारा ऐसा समां बांधा कि श्राेता भावविभाेर हाे गए। 

कार्यक्रम में वीरू नागाेरी ने पारंपरिक भवाई नृत्य सहित अन्य नृत्य प्रस्तुतियां दी।  कार्यक्रम में लक्की ड्रा का आयाेजन किया गया जिसमें 10 विजेताओं काे उपहार दिए गए। हाेली गाेठ के इसकार्यक्रम में परिषद् के पूर्वाध्यक्ष, परामर्शक मंडल, कार्यसमिति सदस्याें सहित थली क्षेत्र के 2000 से अधिक लाेगाें की सहभागिता रही। संचालन लेडीज विंग की संयाेजिका रुचिका पटावरी ने किया। आभार ज्ञापन परिषद् के मंत्री रजत बैद ने किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में छाएगा शॉर्ट फ़िल्मों का जादू 'जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में छाएगा शॉर्ट फ़िल्मों का जादू
समय सुबह 9 बजे से है
कैबिनेट ने कम मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए 1,500 करोड़ रु. मंजूर किए
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट ने दो हफ्तों में 50,000 प्री-बुकिंग का आंकड़ा पार किया
ऑनलाइन जुआ, सट्टेबाजी गतिविधियों से निपटने में उल्लेखनीय सुधार आया: अश्विनी वैष्णव
वरिष्ठ नागरिक अपने बच्चों द्वारा देखभाल न किए जाने पर गिफ्ट डीड रद्द कर सकते हैं: मद्रास उच्च न्यायालय
रान्या राव के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी के लिए बसनगौड़ा पर मामला दर्ज
असामान्य पुण्य और सत्व के धारक होते हैं महापुरुष: आचार्य विमलसागरसूरी