'रंगीलाे फागण' कार्यक्रम में उड़ा होली का गुलाल
सभी प्रायाेजकाें का सम्मान किया गया

प्रीति मंत्री ने राजस्थान के प्रमुख नृत्य 'घूमर’ की प्रस्तुति दी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के माहेश्वरी महिला संगठन ने माहेश्वरी भवन में 'रंगीलाे फागण’ कार्यक्रम का आयाेजन किया। सबसे पहले संगठन की सुनीता मूंदड़ा, माहेश्वरी साैहार्द क्रेडिट काे ऑपरेटिव साेसाइटी लिमिटेड के उपाध्यक्ष महेश रांदड़, माहेश्वरी फाउंडेशन के चेयरमैन प्रह्लाद आगीवाल, माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी भगवानदास बल्दवा, माहेश्वरी युवा संघ के अध्यक्ष दीपक मंत्री, माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्षा श्वेता बियाणी, सलाहकार सदस्य सावित्री मालू, सुशीला राठी, माहेश्वरी सभा के सचिव अजय राठी, कार्यक्रम के प्रायाेजक सुनील बजाज, वेणुगाेपाल बजाज, अवतारमणी बजाज, गायिका राधा बागड़ी आदि ने पूजा की एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सभी प्रायाेजकाें का सम्मान किया गया। उत्सव में दीपा बल्दवा, शीतल साेनी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। राधा बागड़ी ने राजस्थानी फागण के गीत टूटी बाजू बन्द री लूम, हाेलियाँ में उड़े रे गुलाल, मिश्री काे बाग लगा दाे रसिया आदि पर धमाल की थाप से माहाैल काे रंगारंग बना दिया।प्रीति मंत्री ने राजस्थान के प्रमुख नृत्य 'घूमर’ की प्रस्तुति दी। संचालन रितू चितलांग्या व वृंदा बागड़ी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन गायत्री मालपानी ने किया।