होसकोटे: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मेगा एमएसएमई आउटरीच कैंप लगाया

प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए मणिमेखलै ने कैंप का उद्घाटन किया

होसकोटे: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मेगा एमएसएमई आउटरीच कैंप लगाया

कैंप में 500 से ज्यादा लाभार्थियों ने भाग लिया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को होसकोटे में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए मेगा आउटरीच कैंप आयोजित किया। 

Dakshin Bharat at Google News
बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए मणिमेखलै ने कैंप का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि एमएसएमई निदेशक नितेश पाटिल, एमएसएमई, उद्योग और वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. के सोक्रेट्स थे। महाप्रबंधक और अंचल प्रमुख नवनीत कुमार और बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी समारोह में मौजूद थे।

कार्यक्रम का मकसद उद्यमिता, सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देना और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को सहायता उपलब्ध कराना था। बैंक ने संपार्श्विक मुक्त आधारित ऋण, महिला उद्यमियों / लाभार्थियों को एमएसएमई ऋण, एसएचजी के साथ अन्य सरकारी योजनाओं जैसे पीएमएमवाई, पीएम विश्वकर्मा और खुदरा सीएएसए भी खोले। 

कैंप में 500 से ज्यादा लाभार्थियों ने भाग लिया। कुल 351 खातों के लिए स्वीकृति पत्र दिए गए, जिनकी राशि 476 करोड़ रु. थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download