मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री ने बीएपीएस के प्रमुख महंत स्वामी महाराज से आशीर्वाद लिया
इस मंदिर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच संबंधों का केंद्र बताया

सेवा और सद्भावना संबंधी कार्यों की सराहना की
मेलबर्न/दक्षिण भारत। ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने यहां बीएपीएस श्रीस्वामीनारायण मंदिर में प्रमुख महंत स्वामी महाराज से भेंट की। इस अवसर पर मार्ल्स ने महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस मंदिर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच संबंधों का केंद्र बताया।
मार्ल्स ने महंत स्वामी महाराज के प्रति कृतज्ञता जताते हुए स्वामीनारायण संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा और सद्भावना संबंधी कार्यों की सराहना की। उन्होंने मेलबर्न मंदिर के लिए कहा कि हम इसके प्रति उत्सुक हैं।बीएपीएस ने उपप्रधानमंत्री मार्ल्स के लिए लिए हार्दिक कृतज्ञता जताई है। साथ ही, उन्हें भविष्य के कार्यक्रमों में फिर से आमंत्रित करने की बात कही है। संस्था ने कहा कि यह भेंट बीएपीएस के योगदान को ऑस्ट्रेलियाई समाज और व्यापक हिंदू प्रवासी समुदाय में बढ़ती मान्यता को दर्शाती है।
बता दें कि बीएपीएस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनातन मूल्यों और मान्यताओं को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के केर्न्स, कैनबरा, ग्रिफिथ, होबार्ट जैसे शहरों में इसके 13 मंदिर हैं। इनके जरिए सनातन आस्था और संस्कृति का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
बीएपीएस आध्यात्मिक मार्गदर्शन तो देता ही है। इसके अलावा यह सेवा, शिक्षा और मानवता की भलाई से जुड़े अनेक कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है।