ट्रंप के सलाहकार का दावा- ज़ेलेंस्की को ऐसे व्हाइट हाउस से बाहर निकाला गया!

'अमेरिकी धैर्य समाप्त हो चुका है'

ट्रंप के सलाहकार का दावा- ज़ेलेंस्की को ऐसे व्हाइट हाउस से बाहर निकाला गया!

Photo: zelenskyy.official FB Page

वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने खुलासा किया है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की और उनके प्रतिनिधिमंडल ने डोनाल्ड ट्रंप तथा उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ तीखी नोकझोंक के बाद व्हाइट हाउस से निष्कासित किए जाने पर कैसी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

Dakshin Bharat at Google News
यह विवाद शुक्रवार को एक बैठक के दौरान हुआ, जिसमें नेताओं ने अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज समझौते को अंतिम रूप देने का इरादा किया था। चर्चा तब बिगड़ गई, जब ज़ेलेंस्की ने अपनी जिद पर अड़ गए और जोर देकर कहा कि ट्रंप को मॉस्को के साथ एक समझौते की मध्यस्थता के प्रयास में तटस्थ रहने के बजाय कीव का अधिक समर्थन करना चाहिए।

ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर अमेरिकी समर्थन के प्रति कृतघ्न होने तथा संघर्ष को समाप्त करने के लिए आवश्यक रियायतें देने के लिए अनिच्छुक होने का आरोप लगाया, जबकि जेडी वेंस ने कूटनीति की कमी के लिए उनकी आलोचना की।

एक साक्षात्कार में माइक वाल्ट्ज ने कहा कि मुख्य सौदाकर्ता को पता होता है कि कब किसी खराब सौदे या खराब बातचीत से पीछे हटना है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ट्रंप की भावनाओं को ज़ेलेंस्की की टीम तक पहुंचाया।

वाल्ट्ज ने याद करते हुए कहा, 'वे स्तब्ध थे। मुझे नहीं पता कि उन्होंने कैसे सोचा कि पूरी दुनिया की नज़र में इस तरह के सार्वजनिक प्रकरण के बाद यह आगे बढ़ सकता है।'

'वास्तव में यह उनकी टीम थी - और जैसा कि आपने उनके राजदूत को देखा, उन्होंने ओवल ऑफिस के बीच में अपना सिर अपने हाथों पर टिका लिया था - जो जानती थी कि अभी क्या हुआ था।'

रूसी मीडिया के अनुसार, एक पत्रकार ने बताया, व्हाइट हाउस स्टाफ के एक अनाम सदस्य ने पहले कहा था कि ट्रंप ने मूल रूप से ज़ेलेंस्की को 'बाहर निकाल दिया' था और दावा किया था कि यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल 'पुनर्स्थापना के लिए भीख मांग रहा था', लेकिन रुबियो और वाल्ट्ज ने जोर देकर कहा कि वे तुरंत व्हाइट हाउस परिसर छोड़ दें।

वाल्ट्ज ने कहा कि यूक्रेनी टीम को बताया गया कि 'अमेरिकी धैर्य समाप्त हो चुका है।' उन्होंने कहा, 'आप किसी का अपमान कैसे कर सकते हैं, जब आप उनसे पैसे और सहायता के लिए भीख मांग रहे हों?'

वाल्ट्ज ने कहा, 'इसलिए हमने इसे स्पष्ट शब्दों में स्पष्ट कर दिया है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि बातचीत, जो उनके और देश के लिए एक शानदार दिन हो सकता था, समाप्त हो चुकी है और अब आगे बढ़ने का समय आ गया है।'

बैठक के कुछ समय बाद ज़ेलेंस्की ने स्वीकार किया कि यह ठीक नहीं रहा, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि वे अमेरिकी नेता से माफ़ी मांगने की योजना नहीं बना रहे हैं। एक साक्षात्कार में, उन्होंने दावा किया कि द्विपक्षीय बातचीत में हमें बहुत खुला और बहुत ईमानदार होना चाहिए। उन्होंने अपने कुछ बयानों को अनुवाद में खो जाने के लिए दोषी ठहराया, लेकिन आखिरकार कहा कि उन्हें 'अनिश्चितता' है कि उन्होंने अमेरिकी लोगों को नाराज़ करने के लिए कुछ भी बुरा किया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download