ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ 'टकराव' के बाद क्या बोले ज़ेलेंस्की?
ज़ेलेंस्की को चेतावनी दी गई कि उनके कार्यों से तृतीय विश्व युद्ध हो सकता है

Photo: zelenskyy.official FB Page
न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी नेता और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ ओवल ऑफिस में अभूतपूर्व टकराव के बाद व्हाइट हाउस छोड़ने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और देश को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।
शुक्रवार को ओवल ऑफिस में एक गहन बैठक के दौरान ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर चिल्लाते हुए उन पर लाखों लोगों की जान जोखिम में डालने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि उनके कार्यों से तृतीय विश्व युद्ध हो सकता है।जवाब में, ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के साथ एक महत्त्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना अचानक व्हाइट हाउस छोड़ दिया, जिस पर ट्रंप ने जोर दिया था और कहा था कि यह यूक्रेन को निरंतर समर्थन के लिए एक शर्त थी।
व्हाइट हाउस से प्रस्थान के कुछ ही मिनटों बाद, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद। धन्यवाद अमेरिकी के राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी जनता। यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है, और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं।'
ओवल ऑफिस में अभूतपूर्व मौखिक टकराव के बाद, व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच होने वाली संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी छुपा दिया गया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच होने वाला खनिज समझौता भी नहीं हो पाया।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ट्रंप और वेंस 'हमेशा अमेरिकी लोगों और विश्व में संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थिति का सम्मान करने वालों के हितों के लिए खड़े रहेंगे - और कभी भी अमेरिकी लोगों का फायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे।'