अनंत अंबानी के 'वनतारा' को मिला राष्ट्रीय 'प्राणी मित्र' पुरस्कार

वनतारा हाथियों के बचाव के लिए समर्पित संगठन है

अनंत अंबानी के 'वनतारा' को मिला राष्ट्रीय 'प्राणी मित्र' पुरस्कार

यहां हाथियों का दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल है

जामनगर/दक्षिण भारत। अनंत अंबानी के 'वनतारा' को भारत सरकार द्वारा 'कॉर्पोरेट' श्रेणी के तहत पशु कल्याण में प्रतिष्ठित 'प्राणी मित्र' राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट के असाधारण योगदान के लिए दिया गया है। पुरस्कार विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिया गया।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि वनतारा हाथियों के बचाव, उपचार और आजीवन देखभाल के लिए समर्पित संगठन है। 998 एकड़ में फैले इस केंद्र में 240 से ज्यादा बचाए गए हाथी हैं। इसमें से सर्कस से 30 हाथी, लकड़ी उद्योग से 100 से ज्यादा हाथी और सवारी एवं सड़क पर भीख मांगने जैसी कुप्रथाओं से बचाए गए अन्य हाथी शामिल हैं। 

इन हाथियों को वनतारा में विश्व स्तरीय पशु चिकित्सा उपचार और देखभाल मिलती है। यहां हाथियों का दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल है। तालाब और जकूजी जैसी सुविधाएं भी हैं।

वनतारा के सीईओ विवान करणी ने यह सम्मान स्वीकार किया। उन्होंने कहा, 'यह पुरस्कार उन अनगिनत व्यक्तियों को नमन है, जिन्होंने भारत के पशुओं की सुरक्षा और देखभाल के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वनतारा में पशुओं की सेवा करना केवल एक कर्तव्य नहीं है, यह हमारा धर्म और सेवा है। हम भारत की समृद्ध जैव विविधता की रक्षा करने के अपने मिशन में अथक प्रयास करते रहेंगे।' 

वनतारा हाथी एंबुलेंस का सबसे बड़ा बेड़ा भी संचालित करता है। इसमें 75 कस्टम-इंजीनियर्ड वाहन हैं। इसके अलावा हाइड्रोलिक लिफ्ट, रबर मैट फ़्लोरिंग, पानी के कुंड, शावर और केयरटेकर केबिन हैं, जो हाथियों को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित ढंग से ले जाते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download