एसबीआई फाउंडेशन ने मनोनंदना ट्रस्ट के केंद्र के लिए दान दिया
एक करोड़ 77 लाख 80 हजार रुपए दिए
By News Desk
On

निःशुल्क एसेसमेंट और थेरेपी उपलब्ध कराएगा केंद्र
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एसबीआई फाउंडेशन ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व पहल के तहत मनोनंदना ट्रस्ट के प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र की स्थापना के लिए एक करोड़ 77 लाख 80 हजार रुपए का दान दिया है। यह केंद्र 0-6 साल की उम्र के निम्न-आय परिवारों के बच्चों को निःशुल्क एसेसमेंट और थेरेपी उपलब्ध कराएगा।
कुमार स्वामी लेआउट में स्थित यह केंद्र विशेष शिक्षा, स्पीच थेरेपी, संवेदी एकीकरण और फिजियोथेरेपी सहित कई सेवाएं देगा। इन सेवाओं का मकसद विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना, परिवार के स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना और उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करना है।उद्घाटन समारोह में बेंगलूरु मंडल की मुख्य महाप्रबंधक जूही स्मिता सिन्हा, एसबीआई फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक संजय प्रकाश सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। इनके अलावा दिव्यांगता और वरिष्ठ नागरिक सहायक निदेशक रमेश, वासवी अस्पताल के अध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता, मनोनंदना ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी मिलिंद गोखले मौजूद थे।