जीताे पगारिया जेबीएन वी प्रिन्यूर्स की बैठक हुई
संभावित ग्राहकाें से जुड़ने के महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर जाेर दिया
By News Desk
On

सदस्याओं ने 30-सेकंड में अपने अपने व्यापार के बारे में बताया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जीताे पगारिया जेबीएन वी-प्रिन्यूर्स ने जीताे कार्यालय में बैठक का आयाेजन किया। बैठक में मार्केटिंग एवं सेल्स विशेषज्ञ हर्षिका बैद तथा कंटेंट क्रिएटर व वक्ता कनिष्का बैद ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दाेनाें क्षेत्राें में मार्केटिंग रणनीतियाें काे बेहतर बनाने हेतु अमूल्य सुझाव प्रदान किए।
उन्हाेंने संभावित ग्राहकाें से जुड़ने के महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर जाेर दिया और उपस्थित सभी से आग्रह किया कि तुरंत ही इन रणनीतियाें काे अपनाना प्रारंभ करें। यह सत्र व्यवसायाें काे न केवल सही मानसिकता बल्कि आवश्यक व्यावहारिक उपकरणाें से भी सुसज्जित करने का प्रयास था, जिससे वे निरंतर प्रगति कर सकें।इसके अलावा सदस्याओं ने 30-सेकंड में अपने अपने व्यापार के बारे में बताया। बैठक का संयाेजन रेफरल हेड नीलम शांड, रेफरल लीड लताशा भंडारी, रेफरल सचिव ज्याेति काेचट्टा ने किया। इसके अलावा विशिष्ट उपलब्धियाें के लिए अंजू पारेख, मीतु जैन, चेतना जैन का सम्मान किया गया तथा अतिथि वक्ताओं का सम्मान किया गया।
About The Author
Related Posts
Latest News
21 Mar 2025 16:20:44
Photo: amitshahofficial FB Page