सिद्दरामय्या आग की तरह हैं, उन्हें कोई छू नहीं सकता: कर्नाटक के मंत्री

उन्होंने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज किया

सिद्दरामय्या आग की तरह हैं, उन्हें कोई छू नहीं सकता: कर्नाटक के मंत्री

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page

विजयनगर/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मंत्री बीजेड ज़मीर अहमद खान ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या आग की तरह हैं, कोई भी उन्हें या उनकी कुर्सी को छू नहीं सकता। उन्होंने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए यह बयान दिया।

Dakshin Bharat at Google News
इसी तरह, उन्होंने फिलहाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की चर्चा को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि सभी लोग पार्टी आला कमान के फैसले का पालन करेंगे।

सिद्दरामय्या के करीबी माने जाने वाले खान ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'अभी मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है, यहां तक ​​कि अध्यक्ष (कर्नाटक कांग्रेस) का पद भी खाली नहीं है। डीके शिवकुमार अध्यक्ष पद पर हैं और सिद्दरामय्या मुख्यमंत्री पद पर हैं। अगर यह खाली होगा, तभी चर्चा हो सकती है।'

यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'क्या कोई सिद्दरामय्या की कुर्सी को छू सकता है? यह आग की तरह है। अगर आप आग को छूते हैं, तो आपके हाथ जल जाएंगे। सिद्दरामय्या आग की तरह हैं।'

मुख्यमंत्री परिवर्तन के मुद्दे पर सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर से आ रहे बयानों की ओर ध्यान दिलाए जाने पर खान ने आगे कहा, 'किसी को कुछ भी कहने दीजिए। मुख्यमंत्री की कुर्सी अभी खाली नहीं है। सिद्दरामय्या आग की तरह हैं, अगर कोई उन्हें छूने की कोशिश करेगा, तो वह जल जाएगा। हम उन्हें तगारू कहते हैं। इसलिए, उन्हें बदलना असंभव है।'

राज्य के राजनीतिक हलकों में, विशेषकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के भीतर, इस वर्ष के अंत में रोटेशनल मुख्यमंत्री या सत्ता-साझाकरण फार्मूले के तहत मुख्यमंत्री परिवर्तन की अटकलें लगाई जा रही हैं।

शिवकुमार, जो उपमुख्यमंत्री हैं, मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को किसी से छिपाया भी नहीं है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download