सिद्दरामय्या 5 साल तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने रहेंगे: यतींद्र
'पूरी पार्टी, विधायक और आलाकमान सिद्दरामय्या के साथ हैं'

Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
मैसूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए कांग्रेस एमएलसी यतींद्र ने मंगलवार को कहा कि उनके पिता सिद्दरामय्या मुख्यमंत्री बने रहेंगे और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी, विधायक और आलाकमान सिद्दरामय्या के साथ हैं। उन्होंने एमयूडीए साइट आवंटन मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री और अन्य को क्लीन चिट दिए जाने का भी स्वागत किया और कहा कि 'सत्य की जीत हुई है।'यतीन्द्र ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, 'वे (सिद्दरामय्या) हमेशा मजबूत रहे हैं, वे कब कमजोर थे? उनकी स्थिति भी स्थिर है, उस पर कोई खतरा नहीं है। लेकिन विपक्ष के पास हमारी सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं था, इसलिए उन्होंने एक घोटाला रचकर, जो कभी हुआ ही नहीं, सिद्दरामय्या पर झूठे आरोप लगाए और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।'
यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्दरामय्या अपने पद पर बने रहेंगे और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से वे पद पर बने रहेंगे। उन्हें पद छोड़ने के लिए किसने कहा है? क्या विधायकों या आला कमान ने उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा है? नहीं।'
उन्होंने कहा, 'इसके बजाय जब उन पर आरोप लगे तो वे सभी उनके साथ खड़े रहे, क्योंकि वे सभी जानते थे कि आरोप झूठे हैं। जब सब उनके साथ होंगे तो वे निश्चित रूप से पांच साल पूरे करेंगे।'
सत्ता की साझेदारी के बारे में चर्चा के बारे में पूछे गए एक सवाल पर एमएलसी ने कहा कि ऐसी बातें आम बात हैं, क्योंकि हर पार्टी में मुख्यमंत्री पद के दावेदार होते हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
उन्होंने कहा, 'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि किसी को भी मीडिया के सामने इस बारे में नहीं बोलना चाहिए, इसलिए हम ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे।'