पीडीपी ने शराब पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया

नशीली दवाओं और शराब के सेवन से समाज का नैतिक ताना-बाना प्रभावित हो रहा है

पीडीपी ने शराब पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया

Photo: jkpdp1 FB Page

श्रीनगर/दक्षिण भारत। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने जम्मू-कश्मीर में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते शनिवार को यहां हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।

Dakshin Bharat at Google News
हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य पार्टी विधायक मीर मोहम्मद फैयाज द्वारा प्रस्तावित विधेयक के लिए समर्थन जुटाना है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। इसकी शुरुआत यहां पीडीपी मुख्यालय में पार्टी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने की।

मुफ्ती को शेर-ए-कश्मीर पार्क में पार्टी के अभियान की शुरुआत करनी थी। हालांकि पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी और इसके बजाय पार्टी कार्यालय से अभियान की शुरुआत की गई।

अभियान शुरू करने के बाद मुफ्ती ने संवाददाताओं से कहा, 'हम यहां एक गंभीर मुद्दे के लिए आए हैं। नशीले पदार्थ और शराब जंगल में आग की तरह फैल रहे हैं। कुपवाड़ा से पीडीपी विधायक ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए एक विधेयक पेश किया है। हमने पीडीपी कार्यालय से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।'

उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं और शराब के सेवन से समाज का नैतिक ताना-बाना प्रभावित हो रहा है।
     
उन्होंने कहा, 'हमारा उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करना है। पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में कई शराब की दुकानें खुली हैं और शराब खुलेआम उपलब्ध है। हम जनता से इस अभियान का समर्थन करने की अपील करते हैं।'

अन्य राजनीतिक दलों से पीडीपी के विधेयक का समर्थन करने की अपील करते हुए मुफ्ती ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download