रेखा गुप्ता दिल्ली के विकास के लिए पूरी ताकत से काम करेंगी: मोदी
रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं

Photo: @narendramodi X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि वे जमीनी स्तर से उठी हैं। मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि गुप्ता विकास के लिए पूरी ताकत से काम करेंगी।
रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं। उनके शपथग्रहण के साथ ही भाजपा 26 वर्षों से ज्यादा समय के बाद शहर की सत्ता में लौटी है।दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद मोदी ने बधाई संदेश में कहा, 'वे जमीनी स्तर से उठी हैं, कैंपस की राजनीति, राज्य संगठन, नगर निगम प्रशासन में सक्रिय रहीं और अब विधायक के साथ-साथ मुख्यमंत्री भी हैं।'
उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि वे दिल्ली के विकास के लिए पूरी ताकत से काम करेंगी। उनके सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।'
रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह को भी उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पद की शपथ दिलाई।
रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भाजपा और उसके सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
About The Author
Latest News
