रेखा गुप्ता का ऐलान- दिल्ली में महिलाओं को इस तारीख तक मिल जाएंगे 2,500 रु.
मासिक सहायता की पहली किस्त बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी

Photo: @BJP4Delhi X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार महिलाओं को 2,500 रुपए मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने के अपने चुनावी वादे को पूरा करेगी।
गुप्ता ने कहा कि मासिक सहायता की पहली किस्त 8 मार्च तक उनके खातों में जमा कर दी जाएगी।रेखा गुप्ता, जिन्हें बुधवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, ने इस बात पर जोर दिया कि अपने वादों को पूरा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करना राजधानी के सभी 48 भाजपा विधायकों की जिम्मेदारी है। हम महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता सहित अपने सभी वादों को अवश्य पूरा करेंगे।'
उन्होंने कहा, '8 मार्च तक 100 प्रतिशत महिलाओं को उनके खातों में मौद्रिक सहायता मिल जाएगी।'
बता दें कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया। इसके साथ ही 'आप' का एक दशक लंबा शासन समाप्त हो गया।