जागरूकता पैदा करने के लिए इंदौर में सूखे नाले में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम में इंदौर और सिंगरौली के महापौर और निवासियों ने भाग लिया

सांकेतिक चित्र
इंदौर/दक्षिण भारत। जल निकायों को प्रदूषण मुक्त बनाने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक सूखे नाले में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में इंदौर और सिंगरौली के महापौर और निवासियों ने भाग लिया।अधिकारियों के अनुसार, इंदौर नगर निगम ने पंचकुइयां क्षेत्र में मानसून के दौरान बहने वाले नाले की सफाई की और वहां सुसज्जित घाट बनाए गए।
उन्होंने बताया कि नाला सूख गया है और लोग उसकी सतह पर चटाई बिछाकर योग का अभ्यास किया।
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, 'मानसून के दौरान जब सिरपुर तालाब भर जाता है तो इसका अतिरिक्त पानी नाले से होकर कान्ह नदी में मिल जाता है। पहले नाला प्रदूषित हो जाता था, लेकिन हमने इसकी सफाई कर दी है और बरसात के मौसम में इसमें केवल साफ पानी ही बहता है।'
भार्गव ने कहा कि नाले के मार्ग पर एक स्टॉप डैम भी बनाया जा रहा है, ताकि गाद और अन्य गंदगी जमा न हो और कान्ह नदी के पानी में न मिल जाए।
पंचकुइयां क्षेत्र में एक मंदिर के पास स्थित पांच कुओं में से चार को गाद साफ करने के बाद पुनर्जीवित कर दिया गया है।