रेलवे स्टेशन भगदड़: नीतीश कुमार ने बिहार के मृतकों के परिजन के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की
भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई

Photo: NitishKumarJDU FB Page
पटना/दक्षिण भारत। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुईं मौतों पर दुख जताया और पूर्वी राज्य के मृतकों के परिजन के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की।
भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए।अधिकारियों ने यहां बताया कि भगदड़ में मरने वाले बिहार के लोगों और घायलों की वास्तविक संख्या के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने भगदड़ की जांच शुरू की और कहा कि वह अफरातफरी मचने से पहले की घटनाओं का क्रम जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करेगी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
अधिकारी ने कहा, 'हमारी टीमें पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को सूचित कर रही हैं। हमने पहले ही जांच और पूछताछ की कार्यवाही शुरू कर दी है।'
इस बीच कुलियों ने शवों को ठेले पर ले जाने के अपने कष्टदायक अनुभव को साझा किया। आंखोंदेखी बयान करते हुए स्टेशन पर एक कुली ने कहा कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के आने पर भीड़ बढ़ गई थी।
उन्होंने दावा किया कि फुटओवर ब्रिज पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। इससे कई लोगों का दम घुटने लगा। करीब 10-15 लोगों की वहीं मौत हो गई।