भारत को नई तकनीक के उत्पादन के लिए खोखले शब्दों की नहीं, स्पष्ट दृष्टिकोण की जरूरत: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, 'भारत में अपार प्रतिभा और प्रेरणा है

Photo: IndianNationalCongress FB Page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि भारत में प्रतिभा तो है, लेकिन युवाओं को रोजगार देने के लिए नई प्रौद्योगिकी में औद्योगिक कौशल विकसित करने के लिए उसे खोखले शब्दों की नहीं, बल्कि मजबूत उत्पादन आधार की जरूरत है।
एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे चीन ने ड्रोन का उत्पादन शुरू कर दिया है, जो दुनियाभर में युद्ध क्षेत्र में क्रांति ला रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी बनने के लिए रणनीति विकसित करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि ड्रोन ने युद्ध में क्रांति ला दी है। बैटरी, मोटर और ऑप्टिक्स को मिलाकर युद्ध के मैदान में अभूतपूर्व तरीके से युद्धाभ्यास और संचार किया है, लेकिन ड्रोन सिर्फ़ एक तकनीक नहीं है। वह एक मज़बूत औद्योगिक प्रणाली द्वारा उत्पादित नीचे से ऊपर तक का नवाचार है।
उन्होंने पोस्ट में कहा, 'दुर्भाग्य से, प्रधानमंत्री मोदी इसे समझने में विफल रहे हैं। जब वे एआई पर 'टेलीप्रॉम्प्टर' भाषण देते हैं, तब हमारे प्रतिस्पर्धी नई तकनीकों में महारत हासिल कर रहे हैं। भारत को खोखले शब्दों की नहीं, बल्कि मजबूत उत्पादन आधार की जरूरत है।'
राहुल गांधी ने कहा, 'भारत में अपार प्रतिभा और प्रेरणा है। हमें स्पष्ट दृष्टिकोण रखना होगा और अपने युवाओं को रोजगार देने तथा भारत को भविष्य की ओर ले जाने के लिए वास्तविक औद्योगिक कौशल का निर्माण करना होगा।'
कांग्रेस नेता ने इस पोस्ट के साथ ड्रोन टेक्नोलॉजी पर नौ मिनट का एक वीडियो भी टैग किया और कहा कि भारत में भविष्य के लिए ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित करने की प्रतिभा और इंजीनियरिंग कौशल है।