प्रधानमंत्री के विदेश दौरों में खामियां निकालना कांग्रेस की आदत बन गई: भाजपा
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला

Photo: BJP X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को 'ऐतिहासिक' बताया और उन पर राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं में खामियां निकालना कांग्रेस नेताओं की आदत बन गई है।
एक्स पर एक पोस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रभावशाली अमेरिका यात्रा ने भारत-अमेरिका संबंधों को पहले से कहीं अधिक मजबूत कर दिया है।'उन्होंने मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, 'यह एक ऐतिहासिक यात्रा थी।'
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी देने की घोषणा भारत के लिए एक बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है।
हुसैन ने कहा, '26/11 आतंकी हमले के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा। उन्होंने (मोदी) अमेरिका को इसके लिए राजी कर लिया है। यह भारत के लिए बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है।'
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं में खामियां ढूंढ़ना कांग्रेस की आदत बन गई है।'