तेजस्वी सूर्या ने एचएएल के स्वदेशी बेसिक ट्रेनर विमान से उड़ान भरी
भाजपा सांसद ने एचएएल की सराहना की

Photo: surya.tejasvi.ls FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को यहां जारी एयरो इंडिया-2025 में भारत के स्वदेशी बेसिक ट्रेनर विमान एचटीटी-40 से उड़ान भरी।
उन्होंने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा डिजाइन और निर्मित विमान से 30 मिनट तक उड़ान भरी।मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद ने एचएएल की सराहना की। उन्होंने इसे बेंगलूरु और भारत का गौरव तथा देश की वैमानिकी प्रगति का प्रतीक बताया।
उन्होंने कहा, 'आज मुझे हमारे अपने एचएएल द्वारा निर्मित एचटीटी 40 में उड़ान भरने का अवसर मिला। एचएएल भारत का गौरव है। यह बेंगलूरु का गौरव है।'
उनके अनुसार, इस विशेष विमान की एक बहुत ही रोचक और महत्त्वपूर्ण कहानी है, एक विरासत है, भारत के लोगों के लिए एक अध्याय है जो राष्ट्र की प्रगति और राष्ट्रीय सुरक्षा में रुचि रखते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2012 में यूपीए सरकार ने एक स्विस कंपनी से प्रशिक्षक जेट खरीदने का ऑर्डर दिया था और पिलाटस विमान खरीदा था।