बलदोटा समूह कोप्पल में लगाएगा विशाल स्टील प्लांट

वैश्विक निवेशक सम्मेलन में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे

बलदोटा समूह कोप्पल में लगाएगा विशाल स्टील प्लांट

स्थानीय लोगों के लिए 15,000 नौकरियां सृजित होंगी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक स्थित बलडोटा समूह एक विशाल स्टील प्लांट लगाएगा। दी गई जानकारी के अनुसार, यह समूह कर्नाटक के कोप्पल तालुका में 10.50 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता वाला एकीकृत स्टील प्लांट लगाने के लिए 54,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा।

Dakshin Bharat at Google News
कंपनी मंगलवार को मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या की मौजूदगी में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी।

यह घोषणा बलडोटा समूह के संयुक्त प्रबंध निदेशक राहुल कुमार एन बलडोटा ने की।

प्लांट कोप्पल में बलडोटा स्टील एंड पावर लिमिटेड (बीएसपीएल) के नाम से स्थापित किया जाएगा।

राहुल कुमार ने बताया कि इस परियोजना से कर्नाटक में स्टील उत्पादन को काफी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बलडोटा को देश की अग्रणी कंपनी बनाना है। यह परियोजना निस्संदेह स्टील उद्योग में कर्नाटक का गौरव बनेगी।

बता दें कि बलडोटा समूह खनिज अन्वेषण, खनन, औद्योगिक गैसों, पेलेट उत्पादन, पवन ऊर्जा, शिपिंग, अपशिष्ट उपचार उत्पादों में अग्रणी है। यह कर्नाटक में लौह अयस्क खदानों का भी संचालन करता है।

खनन क्षेत्र में 70 वर्षों की विरासत के साथ, बलडोटा समूह को केंद्र से लगातार 6 वर्षों तक पांच सितारा रेटिंग पुरस्कार मिल चुके हैं।

कंपनी ने अपनी सीएसआर पहल के तहत 20 लाख पेड़ लगाए हैं और 20 गांवों को गोद लिया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा शिविर, स्वच्छता और महिला सशक्तीकरण में योगदान दिया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कर पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था: शाह
Photo: amitshahofficial FB Page
कर्नाटक में कांग्रेस 'कॉन्ट्रैक्ट जिहाद' कर रही है: भाजपा
कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, विधायकों के लिए वेतन प्रस्ताव पारित
अमेरिका: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की नई अर्जी पर होगी सुनवाई
'भारत को भारत ही बोलें' का अंग्रेज़ी वर्जन रिलीज हुआ
आध्यात्मिक साधना के लिए आवश्यक सोपान है श्रद्धा और समर्पण: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल: समाज को आकार देने वाली कहानियों का हुआ शानदार प्रदर्शन