कर्नाटक में सुविधाएं स्थापित करने के लिए विमान, हेलीकॉप्टर निर्माताओं को प्रोत्साहन दें: डीके शिवकुमार
एयरो इंडिया कार्यक्रम में बोले उपमुख्यमंत्री

Photo: DKShivakumar.official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विमान और हेलीकॉप्टर निर्माताओं को राज्य और देश में अपनी विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन देने पर विचार करने की अपील की।
वे यहां एयरो इंडिया के 15वें संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।शिवकुमार ने कहा, 'कर्नाटक भारत के एयरोस्पेस क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो रक्षा सेवाओं के लिए देश के विमान और हेलीकॉप्टर निर्माण में 67 प्रतिशत और भारत के एयरोस्पेस-संबंधी निर्यात में 65 प्रतिशत का योगदान देता है।'
उन्होंने कहा कि इन प्रभावशाली आंकड़ों के बावजूद, उद्योग में एक महत्त्वपूर्ण अंतर है।
उन्होंने कहा, 'हालांकि भारत में विमानों की सर्विसिंग और मरम्मत का काम अच्छी तरह से चल रहा है, लेकिन विमानों और हेलीकॉप्टरों का निर्माण अभी तक भारत में नहीं हो रहा है। देश में इस्तेमाल होने वाले अधिकांश विमान और हेलीकॉप्टर अभी भी दूसरे देशों से खरीदे जाते हैं।'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक, विशेष रूप से बेंगलूरु, एयरोस्पेस उद्योग में कुछ सर्वोत्तम प्रतिभाओं का घर है, जो इसे विमान और हेलीकॉप्टर विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है। निर्माताओं को प्रोत्साहन देकर हम प्रतिभा को भारत में ही बनाए रख सकते हैं, प्रतिभा पलायन को रोक सकते हैं।
उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं रक्षा मंत्री से अपील करता हूं कि वे विमान और हेलीकॉप्टर निर्माताओं को कर्नाटक और भारत में अपनी विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन देने पर विचार करें।'
बता दें कि एशिया की सबसे बड़ी एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी माने जाने वाले एयरो इंडिया का उद्घाटन राजनाथ सिंह ने यहां येलहांका वायुसेना स्टेशन पर किया।