अमेरिकी सांसद का ऐलान- 'ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का मुकदमा दायर करेंगे'
सदन में बोलते हुए सांसद ने ट्रंप की योजना की निंदा की

Photo: @POTUS X account
वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। डेमोक्रेटिक अमेरिकी कांग्रेस सदस्य अल ग्रीन ने गाजा पर 'कब्जा' करने और फिलिस्तीनियों को फिर से बसाने के प्रस्ताव को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का मुकदमा दायर करने की अपनी मंशा की घोषणा की है।
ट्रंप ने इस सप्ताह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह विचार रखा था कि उस स्थान का पुनर्विकास किया जाए, जिसे उन्होंने 'विध्वंस स्थल' बताया था, जो आईडीएफ और हमास के बीच 15 महीने के संघर्ष के बाद बन गया है।उन्होंने गाजा को 'मध्य पूर्व के रिवेरा' में बदलने के अपने दृष्टिकोण का वर्णन किया, जिसमें अमेरिका द्वारा क्षेत्र को साफ करने, बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण और नौकरियों और आवास बनाने की योजना की रूपरेखा दी गई। ट्रंप ने फिलिस्तीनियों को एन्क्लेव के बाहर स्थायी रूप से बसाने के अपने पहले के आह्वान को भी दोहराया।
नेतन्याहू ने प्रस्ताव की प्रशंसा करते हुए इसे 'उल्लेखनीय' बताया तथा तर्क दिया कि यह गाजावासियों को अपनी इच्छानुसार देश छोड़ने की स्वतंत्रता देता है।
सदन में बोलते हुए ग्रीन ने ट्रंप की योजना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक 'घृणित कार्य' है, जो जातीय सफाए के समान है, 'विशेषकर तब जब यह संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति, जो दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं, से उत्पन्न हो।'
टेक्सास के कांग्रेस सदस्य ने नेतन्याहू की भी आलोचना की और कहा कि इजराइल के प्रधानमंत्री को 'अपने लोगों के इतिहास को जानते हुए, वहां खड़े होकर ऐसी बातें कहने की अनुमति देने में शर्म आनी चाहिए।'
ट्रंप के प्रस्ताव से वैश्विक स्तर पर आक्रोश फैल गया है तथा विश्व नेताओं और मानवीय समूहों ने क्षेत्रीय स्थिरता और फिलिस्तीनी अधिकारों के लिए भयंकर परिणाम की चेतावनी दी है।