एपीएल प्रतियोगिता: क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी में दिखाई खेल प्रतिभा
राजाराम आँजणा पटेल संघ के तत्वावधान में आयोजित हुए विभिन्न खेल

मुख्य अतिथि पचपदरा के विधायक अरुण चाैधरी थे
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के राजाराम आँजणा पटेल संघ के तत्वावधान में दाे दिवसीय खेलकूद प्रतियाेगिता एपीएल-15 का आयाेजन बीईएल ग्राउंड पर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पचपदरा के विधायक अरुण चाैधरी उपस्थित थे।
एपीएल के मुख्य सहयाेगी शंकरराम, धनाराम, भाेलाराम भूरिया परिवार ने ग्राउंड पर फ्री मेडिकल सेवा उपलब्ध कराई। एपीएल में क्रिकेट की 24 टीम, वालीबाॅल की 15 टीम, कबड्डी की 6 टीम तथा बच्चाें की भी अंडर-19 की क्रिकेट की 6 टीम और कबड्डी की 4 टीम, कुल पचपन टीमाें ने भाग लिया।क्रिकेट की विजेता टीम सांचाैर सुपर किंग्स टीम और उप विजेता मालेेशर इलेवन टीम रही। मैन आफ दि मैच सुपर किंग्स के राकेश सांचाैर, सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन एवं माेस्ट सिक्सर सांचाैर सुपर किंग्स के हंसराज पटेल, बेस्ट बाॅलर एवं मैन आफ दि सीरिज मालेश्वर इलेवन के दिनेश पटेल रहे।
वालीबाॅल की विजेता टीम आँजणा स्पाेटर्स क्लब, उपविजेता बीएल ढीमबडी बेल्लारी, मैन आफ दि सीरिज आँजणा स्पाेटर्स क्लब के प्रमाेद पटेल, मैन आफ दि मैच आँजणा स्पाेर्ट्स क्लब के रितेश पटेल, बेस्ट अटेकर आँजणा स्पाेर्ट्स क्लब के किरण पटेल, बेस्ट सेंटर बीएल ढीमबडी बेल्लारी के पुखराज पटेल, बेस्ट नेटर बीएल ढीमबडी बेल्लारी के पुराराम पटेल, इमेजिंग खिलाड़ी आँजणा स्पाेर्ट्स क्लब बेल्लारी के धर्माराम पटेल रहे।
कबड्डी की विजेता टीम कमल वारियर्स, उप विजेता सिवांसी सुपर स्टार, बेस्ट रैडर सुपर स्टार टीम के सुरेश सिवांसी, बेस्ट कैचर कमल वारियर्स के नारायण, बेस्ट मैन आफ दि सीरिज अशाेक पटेल रहे। क्रिकेट अंडर-19 की विजेता टीम मालेेशर इलेवन, उप विजेता पटेल टाइगर्स, फाइनल मैन आफ दि मैच मालेेशर इलेवन के हिमांशु पटेल, सर्वश्रेष्ठ बैटसमैन मालेेशर इलेवन के
विक्की पटेल, सर्वश्रेष्ठ बाॅलर एवं मैन आफ दि सीरिज पटेल टाइगर्स के हरीश रहे। कबड्डी अंडर-19 की विजेता टीम पटेल टाइगर्स, उप विजेता टीम सिवांसी सुपर स्टार, बेस्ट रैडर सुरेश सिवांसी सुपर स्टार, बेस्ट कैचर विक्रम पटेल, मैन आफ दि सीरिज युवराज पटेल रहे।
रविवार काे समापन समाराेह में बेंगलूरु सहित दक्षिण भारत के आँजणा पटेल समाज के गणमान्य बंधुओ ने भाग लिया।
अध्यक्ष दुर्गाराम पटेल ने समाज बंधुओं का स्वागत किया, उपाध्यक्ष कलाराम चाैधरी ने धन्यवाद किया। मंच संचालन सचिव भीमाराम पटेल ने किया। पटेल समाज के गणमान्य बंधु, कमिटी मेंबर एवं समस्त खेलकूद प्रेमियाें ने बहुत ही हर्षाेल्लास के साथ मे भाग लिया। इस माैके पर बेंगलूरु पटेल समाज, खेलकूद प्रतियाेगिता मैनेजमेंट कमेटी सदस्य सहित समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।