एसबीआई ने कर्नाटक निर्यात कारोबार को सशक्त बनाने के लिए बैठक आयोजित की
वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए एसबीआई की प्रतिबद्धता पर जोर दिया

Photo: SBI
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एसबीआई ने कर्नाटक निर्यात कारोबार को सशक्त बनाने के लिए निर्यातकों की बैठक की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में निर्यातकों, बैंक के उद्योग विशेषज्ञों और कर्नाटक में नेशनल बैंकिंग ग्रुप और कमर्शियल क्लाइंट्स ग्रुप के प्रमुख हितधारकों को एक छत के नीचे लाया गया।
ग्लोबल मार्केट्स के मुख्य महाप्रबंधक समीर साहनी, एसएमई के मुख्य महाप्रबंधक अनिंद्य एस पॉल और महाप्रबंधकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। बेंगलूरु मंडल की मुख्य महाप्रबंधक जूही स्मिता सिन्हा ने निर्यात को बढ़ावा देने और वैश्विक बाजारों में विस्तार करने वाले व्यवसायों के लिए निर्बाध वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए एसबीआई की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।उन्होंने कहा, 'एसबीआई हमेशा हमारे देश के निर्यातकों के साथ खड़ा रहा है। उन्हें वैश्विक व्यापार में सफलता सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्तरीय बैंकिंग समाधान प्रदान करता रहा है।'
उपस्थित लोगों ने वित्तपोषण विकल्पों, विदेशी मुद्रा सेवाओं, ट्रेजरी उत्पादों, एसएमई निर्यात ऋण सुविधाओं, विशेष रुपया वोस्ट्रो अकाउंट (एसआरवीए) के जरिए भारतीय मुद्रा में अंतरराष्ट्रीय व्यापार निपटान और अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए योनो डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्मों के बारे में जानकारी ली।