एनसीसी निदेशालय कर्नाटक और गोवा ने गणतंत्र दिवस शिविर में 'प्रधानमंत्री का बैनर' जीता
यह कर्नाटक और गोवा के लिए गर्व का क्षण था

कैडेटों ने ड्रिल, फायरिंग और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एनसीसी निदेशालय कर्नाटक और गोवा ने 'गणतंत्र दिवस शिविर 2025' में प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री का बैनर जीता। दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री की रैली 'गणतंत्र दिवस शिविर 2025' के समापन का प्रतीक है, जो राष्ट्रीय कैडेट कोर का शीर्ष शिविर है और 27 जनवरी को नई दिल्ली के फील्ड मार्शल करिअप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया।
यह कर्नाटक और गोवा के लिए गर्व का क्षण था, जब निदेशालय दल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रतिष्ठित 'प्रधानमंत्री बैनर 2025' और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। रैली के दौरान बैनर एनसीसी निदेशालय कर्नाटक एवं गोवा के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एसबी अरुण कुमार ने प्राप्त किया।एनसीसी निदेशालय के उत्साही कैडेटों ने ड्रिल, फायरिंग और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री का बैनर और ट्रॉफी पूरे वर्ष एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दिए जाते हैं।
दिल्ली में आरडीसी-2025 के दौरान, 1 कर्नाटक एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट सार्जेंट श्रेयस सुदीप मित्रा ने सर्वश्रेष्ठ सीनियर डिवीजन एयर विंग कैडेट के लिए प्रतिष्ठित पीएम बैटन जीता, जबकि चार अन्य कैडेटों ने सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता में व्यक्तिगत 'रनर अप' पदक जीता।
निदेशालय दल आरडीसी-2025 में समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला निदेशालय था। एयर कमोडोर एसबी अरुण कुमार ने कहा कि इस वर्ष चैंपियन निदेशालय का ताज पहनाया जाना कैडेटों और सभी कर्मचारियों सहित पूरी टीम के 'कभी हार न मानने' के रवैए और कड़ी मेहनत का प्रतिबिंब है।
उन्होंने राज्य सरकार के प्राधिकारियों के साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों से मिले उत्कृष्ट सहयोग की भी सराहना की, जिसने इस सफलता में योगदान दिया।