जीताे लेडीज विंग ने स्वर-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया
पिंकी जैन ने संगीत की गहराई काे समझने की शिक्षा दी

फिनाले में जीताे नाॅर्थ से चयनित कुल 10 प्रतिभागियाें ने भाग लिया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जीताे नाॅर्थ लेडीज विंग द्वारा स्किल डेवलपमेंट के तहत समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं काे मंच प्रदान करने और उनके हुनर काे निखारने के उद्देश्य से एक स्वर-संगीत कार्यक्रम का आयाेजन किया गया। राजाजीनगर स्थित जीताे कार्यालय में अध्यक्ष लक्ष्मी बाफना के नेतृत्व में आयाेजित इस फिनाले में जीताे नाॅर्थ से चयनित कुल 10 प्रतिभागियाें ने भाग लिया।
पिंकी जैन ने सभी काे संगीत की गहराई काे समझने की शिक्षा दी। निशा सामर ने नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया, और बृजेश ने गीत के साथ ध्यान और भाव से जुड़ने का महत्व समझाया।फिनाले में कविता एच ने प्रथम, शेफाली काेठारी ने द्वितीय और बीजल एम शाह तृतीय स्थान पर रहीं। संचालन महामंत्री रक्षा छाजेड़ ने किया, जबकि अध्यक्ष लक्ष्मी बाफना ने सभी का स्वागत किया।
संयाेजिका साधना धाेखा और सह संयाेजिका नेहा भंडारी ने निर्णायकाें का परिचय कराया। कार्यक्रम की व्यवस्था संगीता नागाेरी ने संभाली। जीताे नाॅर्थ लेडीज विंग की मेंटर रेशमा पुनमिया, उपाध्यक्ष सुमन सिंघवी और सुमन वेद मुथा, काेषाध्यक्ष तनूजा मेहता सहित 100 से अधिक सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहमंत्री मीना बडेरा ने किया।