मप्र सरकार ने 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया

यह निर्णय खरगोन में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया

मप्र सरकार ने 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया

Photo: DrMohanYadav51 FB Page

खरगोन/दक्षिण भारत। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि यह निर्णय खरगोन में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

इन 17 शहरों में एक नगर निगम, छह नगर पालिकाएं, छह नगर परिषदें और छह ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'राज्य में शराबखोरी को खत्म करने के लिए पहले कदम के तौर पर 17 पवित्र शहरों में शराब की दुकानें बंद की जाएंगी। इन दुकानों को कहीं और स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। उज्जैन नगर निगम सीमा में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।'

जिन क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद की जाएंगी, वे दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर और मैहर नगर पालिकाओं के साथ-साथ ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, चित्रकूट और अमरकंटक नगर परिषदों का हिस्सा हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छह ग्राम पंचायतें सलकनपुर, बरमान कला, लिंगा, कुंडलपुर, बांदकपुर और बरमानखुर्द हैं।

यादव ने कहा कि नर्मदा नदी के पांच किलोमीटर के दायरे में शराब पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download