आईटीआई लि. को महाराष्ट्र में आपले सरकार सेवा केंद्र के लिए 167 करोड़ रु. का अनुबंध मिला
अनुबंध में एक वर्ष के लिए सिस्टम मेंटिनेंस को भी शामिल किया गया

Photo: ITILimited1948 FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रमुख दूरसंचार विनिर्माण कंपनी आईटीआई लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग से एक बड़ा अनुबंध हासिल किया है। इसमें महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर क्षेत्र, नागपुर क्षेत्र और अमरावती क्षेत्र की ग्राम पंचायतों (एएसएसके-जीपी) में आपले सरकार सेवा केंद्र (एएसएसके) की स्थापना, संचालन, रोलआउट और कार्यान्वयन की निगरानी शामिल है।
इस अनुबंध में एक वर्ष के लिए सिस्टम के मेंटिनेंस को भी शामिल किया गया है। प्रोजेक्ट की लागत लगभग 167 करोड़ रुपए है, जिसमें एएसएसके-जीपी में टेक्निकल मैनपावर की तैनाती की लागत और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट खर्च भी हैं।इस अनुबंध पर आईटीआई लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश राय ने कहा, 'हमें महाराष्ट्र सरकार से यह नया ऑर्डर पाकर बहुत खुशी हो रही है, जिसके तहत हम डिजिटल माध्यम से कुशल नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने में सरकार की मदद करेंगे। इससे पंचायती राज प्रणाली को मजबूत करके राज्य के समग्र ग्रामीण विकास को सक्षम बनाया जा सकेगा।'
राय ने कहा, 'आपले सरकार सेवा केंद्र जैसे ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्मों के जरिए नागरिकों को डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग के माध्यम से सेवाओं की पेशकश से फायदा पहुंचाया जा सकता है। इससे ई-गवर्नेंस सेवाओं में पारदर्शिता, दक्षता और पहुंच प्राप्त हो सकती है। आईटीआई अन्य राज्यों में भी ऐसे प्रोजेक्ट की खोज करेगी, जहां वह राज्य सरकारों को नागरिक-केंद्रित सेवाएं उपलब्ध कराने में अपनी आईटी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर सके।'