नक्सलवाद को एक और बड़ा झटका, ओडिशा-छग सीमा पर 16 नक्सली ढेर
एसओजी ओडिशा और छग पुलिस का संयुक्त अभियान

Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नक्सलवाद पर एक और बड़े प्रहार का जिक्र करते हुए कहा कि ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में 14 नक्सली मारे गए।
हालांकि यह तादाद बाद में बढ़कर 16 हो गई।शाह ने कहा कि नक्सल मुक्त भारत के संकल्प और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।
शाह ने एक्स पर लिखा, 'नक्सलवाद को एक और करारा झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया।'
एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह हुई ताजा मुठभेड़ में माओवादी मारे गए।