पार्टी को बचाना और सरकार को स्थिरता देना मेरा कर्तव्य: डीके शिवकुमार

उपमुख्यमंत्री ने 'मतभेदों' के कयासों को खारिज किया

पार्टी को बचाना और सरकार को स्थिरता देना मेरा कर्तव्य: डीके शिवकुमार

Photo: DKShivakumar.official FB Page

बेलगावी/दक्षिण भारत। उपमुख्यमंत्री एवं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि उनका कर्तव्य पार्टी को बचाना, सरकार को स्थिरता देना है और वे नहीं चाहते कि उनका नाम किसी विवाद में घसीटा जाए।

Dakshin Bharat at Google News
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मेरी एकमात्र जिम्मेदारी पार्टी को बचाना और सरकार को स्थिर रखना है। इसके अलावा मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। मेरा किसी से कोई मतभेद नहीं है, बेवजह मेरा नाम हर चीज में न घसीटें।'

उन्होंने कहा, 'मेरी पहली प्राथमिकता पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी के हितों की रक्षा करना है। मैं अपना काम पूरी लगन से कर रहा हूं। यह पार्टी, आलाकमान और मेरे बीच का मामला है। असंतोष की खबरें फैलाकर पार्टी के भीतर फर्जी विवाद न खड़ा करें।'

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस में कोई आंतरिक दरार नहीं है, उन्होंने कहा, 'पार्टी में कोई दरार नहीं है। पार्टी में मेरा किसी से व्यक्तिगत मतभेद नहीं है। मैं पार्टी का (प्रदेश) अध्यक्ष हूं और पार्टी में सभी के साथ समान व्यवहार करता हूं। सभी को साथ लेकर चलना मेरा कर्तव्य है।'

'अफ़वाहों पर ध्यान न दें'

कुछ मंत्रियों द्वारा राहुल गांधी को पत्र लिखकर कर्नाटक के प्रभारी एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला को बदलने की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'कोई अफवाह फैला रहा है और मीडिया की गरिमा को ठेस पहुंचा रहा है। मैं रविवार को एक वरिष्ठ नेता से मिलने गया था और मीडिया का एक वर्ग अटकलें लगा रहा है। फिरोज सैत एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने विधायक के तौर पर मेरे साथ काम किया है। वे बेलगावी सम्मेलन के सदस्य हैं और मैंने उनसे सम्मेलन के संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी, लेकिन मीडिया के कुछ वर्ग कहानियां गढ़ रहे हैं। ऐसी निराधार रिपोर्टिंग मीडिया को शोभा नहीं देती।'

यतनाल के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस के 60 विधायक भाजपा में शामिल हो जाएंगे, उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे ओछे सवालों का जवाब नहीं दूंगा। मीडिया का ध्यान बेलगावी में हो रहे राष्ट्रीय स्तर के अधिवेशन पर होना चाहिए। कांग्रेस कई बलिदानों का परिणाम है, अनावश्यक अफवाह न फैलाएं।'

यह पूछे जाने पर कि क्या साल 2023 के विधानसभा चुनाव में फिरोज सैत को टिकट न देने के पीछे मंत्री सतीश जारकीहोली का हाथ है, उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। मेरे लिए सभी पार्टीजन एक जैसे हैं। मैं उन पार्टीजन के आगे सिर झुकाता हूं, जो पार्टी के दायरे में रहकर काम करते हैं। पार्टी मेरे लिए महत्त्वपूर्ण है और मैं अब तक मुझे दी गई जिम्मेदारी निभाता आया हूं।'

'मैंने पार्टी के लिए बहुत त्याग किया'

उन्होंने कहा, 'मैंने लंबे समय तक पार्टी के लिए कई त्याग किए हैं। मैंने धरम सिंह की गठबंधन सरकार और सिद्दरामय्या की पिछली सरकार के दौरान बिना कुछ कहे पार्टी के लिए काम किया। मेरे लिए पार्टी ज़्यादा महत्त्वपूर्ण है।'

यह पूछे जाने पर कि कब तक पार्टी के लिए त्याग करते रहेंगे, उन्होंने कहा, 'मैं पार्टी के लिए त्याग करता रहूंगा, मेरे लिए फल महत्त्वपूर्ण नहीं हैं। मुझे खुशी है कि लोगों को लाभ मिल रहा है।'

बेलगावी सम्मेलन

उन्होंने कहा, 'इस सम्मेलन में 60 से ज्यादा राष्ट्रीय स्तर के नेता, सांसद, सीडब्ल्यूसी सदस्य और अन्य लोग भाग ले रहे हैं। मंत्री और विधायक भी सम्मेलन में भाग लेंगे।'

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका नाम दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में है, डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने ही ‘प्यारी दीदी’ योजना की घोषणा की थी।

यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में क्यों नहीं है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को एआईसीसी ने छूट दी है, क्योंकि वे बजट चर्चा में व्यस्त थे।

क्या सुवर्णा सौधा में गांधी प्रतिमा मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई थी, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'लोक निर्माण विभाग ने इसे बनाया था। मैं विवरण का खुलासा नहीं कर सकता।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download