घर में घुसकर किए गए हमले से सैफ अली खान घायल, सर्जरी हुई

उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया

घर में घुसकर किए गए हमले से सैफ अली खान घायल, सर्जरी हुई

Photo: sakpataudi Instagram account

मुंबई/दक्षिण भारत। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके मुंबई स्थित आवास पर एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
सैफ को यहां लीलावती अस्पताल ले जाया गया और उन्हें चिकित्सकीय प्रक्रिया की आवश्यकता पड़ी। यह घटना देर रात करीब ढाई बजे बांद्रा स्थित उनके घर पर हुई। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने एक बयान में कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया और उन्हें सुबह 3.30 बजे अस्पताल लाया गया।

डॉ. उत्तमानी ने कहा, 'सैफ पर छह वार किए गए हैं, जिनमें से दो गहरे हैं। इसमें से एक रीढ़ के पास है। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका ऑपरेशन कर रही है।'

ये पंक्तियां लिखे जाने तक डॉ. उत्तमानी ने बताया, 'सर्जरी अभी चल रही है। उन्हें छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो मामूली, दो मध्यम और दो गहरी हैं। इनमें से एक चोट पीठ पर है जो रीढ़ के पास है। सर्जरी में एक न्यूरोसर्जन शामिल है।'

उन्होंने कहा कि कलाई का घाव भी गहरा है। यह बाएं हाथ पर है और इसे ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जन की जरूरत है।

करीना कपूर की टीम ने एक बयान में कहा, 'सैफ अली खान और (उनकी पत्नी और अभिनेत्री) करीना कपूर खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई। सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए वे अस्पताल में हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं।'

बयान में कहा गया, 'हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं, क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।'

सैफ अली खान के जनसंपर्क प्रतिनिधि ने भी बयान में कहा कि उनके आवास पर 'चोरी का प्रयास' किया गया था।

प्रतिनिधि ने कहा, 'वे फिलहाल अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं। यह पुलिस का मामला है। हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे।'

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति, सैफ अली खान के घर में घुसा और दोनों के बीच हाथापाई हुई। उन्होंने बताया कि घटना के समय अभिनेता के कुछ पारिवारिक सदस्य घर में मौजूद थे।

अधिकारी ने बताया कि हमलावर ने चाकू से उन पर हमला किया, जिससे अभिनेता घायल हो गए। उन्हें बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह पूछे जाने पर कि क्या अभिनेता के घर में घुसपैठिए ने डकैती का प्रयास किया था, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी और कहा कि मामले की जांच चल रही है। 

सूचना मिलने के बाद बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download