'उमंग महाकुम्भ' में शामिल हुईं देशभर से 300 बहन-बेटियां

अनेक युवक-युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी

'उमंग महाकुम्भ' में शामिल हुईं देशभर से 300 बहन-बेटियां

महिलाओं ने शहर व जैन परिवार के साथ अपने अनुभव साझा किए

चिकमगलूर/दक्षिण भारत। शहर के जैन यूथ फेडरेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय 'उमंग-बेटियों का महाकुम्भ' सम्मलेन में देशभर से 85 साल की उम्र तक की शहर की 300 बहन-बेटियां शामिल हुईं। 

Dakshin Bharat at Google News
फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक गादिया ने सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा कि फेडरेशन ने इस वर्ष शहर की बहन बेटियों के सम्मान में यह आयोजन किया गया। इस आयोजन में सम्पूर्ण जैन समाज के परिवार एवं जैन संघ महिला मंडल के सहयोग प्राप्त हुआ। 

जैन संघ अध्यक्ष कांतिलाल खिवेंसरा, महिला मंडल के पूर्णिमा संघवी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेन्द्र डोसी, मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष लालचंद बरलोटा, स्थानकवासी संघ के देवीचंद खिवेसरा, पार्षद विपुल छाजेड़ आदि ने देशभर से आईं चिकमगलूर की बहन-बेटियों का सम्मान किया। 

इस मौके पर जैन समाज से जुड़े रहे जुगराज, मांगीलाल जैन, शेशे गौड़ा का भी सम्मान किया। अनेक युवक-युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

फेडरेशन के उपाध्यक्ष हितेश सियाल, सहमंत्री अभिषेक आच्छा, कोषाध्यक्ष सुनील डोसी ने व्यवस्था संभाली। मंच का संचालन राजेश सिसोदिया ने किया। उपस्थित महिलाओं ने शहर व जैन परिवार के साथ अपने अनुभव साझा किए और आयोजकों से इस तरह के कार्यक्रम नियमित करने का निवेदन किया, ताकि अपने मायके के परिवार के साथ बचपन के साथियों से मिलने का मौका मिले।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गुरु के बिना जीवन शुरू ही नहीं हो सकता: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी गुरु के बिना जीवन शुरू ही नहीं हो सकता: आचार्यश्री प्रभाकरसूरी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर के महालक्ष्मी लेआउट स्थित चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर में चातुर्मासार्थ विराजित आचार्यश्री प्रभाकरसूरीश्वरजी, महापद्मविजयजी, पद्मविजयजी व दक्षप्रभाकरजी...
सद्गुरु का संयोग जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर
प्राकृतिक खेती और स्वस्थ भारत
केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या