ठेकेदार आत्महत्या मामले की जांच सीआईडी ​​करेगी: जी परमेश्वर

सिविल ठेकेदार ने 26 दिसंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी

ठेकेदार आत्महत्या मामले की जांच सीआईडी ​​करेगी: जी परमेश्वर

Photo: DrGParameshwara FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक सरकार ने ठेकेदार आत्महत्या मामले को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया है। राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
परमेश्वर ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'भाजपा ने इस मामले में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खरगे के खिलाफ आरोप लगाए हैं। हमने मामला सीआईडी ​​को सौंप दिया है।'

सिविल ठेकेदार सचिन पंचाल ने 26 दिसंबर को बीदर जिले में चलती ट्रेन के आगे लेटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

अपने सुसाइड नोट में उसने प्रियांक खरगे के करीबी सहयोगी राजू कपनूर पर यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।

उसने आरोप लगाया कि कपनूर को एक करोड़ रुपए देने के लिए मौत की धमकियां मिल रही थीं, हालांकि कपनूर ने आरोपों को खारिज कर दिया।

प्रियांक खरगे ने भी कहा कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है, क्योंकि सुसाइड नोट में उनका नाम नहीं है। उन्होंने सच सामने लाने के लिए मामले की जांच की भी मांग की है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

द्रमुक ने सिर्फ केंद्र से टकराव किया, लोगों के फायदे के लिए कुछ नहीं किया: नागेंद्रन द्रमुक ने सिर्फ केंद्र से टकराव किया, लोगों के फायदे के लिए कुछ नहीं किया: नागेंद्रन
Photo: NainarBJP FB Page
कर्नाटक: मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
इस शहर में पालतू डॉग ने किसी व्यक्ति को काटा तो मालिक के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
'डंकी रूट' एजेंटों को कठोर संदेश
ईवीएम पर कांग्रेस को नड्डा का जवाब- '2004 व 2009 में इसी के जरिए चुनावों में कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने थे'
लोकसभा: शिवराज सिंह चौहान ने 'वीबी-जी राम जी' विधेयक पेश करने का प्रस्ताव रखा
प. बंगाल: चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट मतदाता सूची, हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की