जयपुरः ट्रक की अन्य वाहनों से हुई टक्कर, 5 लोगों की मौत

37 लोग घायल हुए

जयपुरः ट्रक की अन्य वाहनों से हुई टक्कर, 5 लोगों की मौत

Photo: PixaBay

जयपुर/दक्षिण भारत। जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह रसायन से भरे एक ट्रक और अन्य वाहनों के बीच टक्कर हो जाने से भीषण आग लगने की घटना में पांच लोग जिंदा जल गए और 37 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि आग में करीब 30 ट्रक और अन्य वाहन जलकर खाक हो गए।

पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया, ‘पांच लोग मारे गए हैं और 37 घायल हैं।’

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल का दौरा किया, जहां घायलों को भर्ती कराया गया था, और डॉक्टरों से बात की।

उन्होंने अधिकारियों और डॉक्टरों को उचित उपचार और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

भांकरोटा के एसएचओ मनीष गुप्ता ने बताया, ‘आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल था। फायर ब्रिगेड की टीमें जलती गाड़ियों तक नहीं पहुंच पा रही थीं। प्रभावित इलाके में तीन पेट्रोल पंप थे, लेकिन सौभाग्य से वे सुरक्षित हैं।’

25 से अधिक एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया।

दुर्घटना के कारण राजमार्ग का करीब 300 मीटर हिस्सा प्रभावित हुआ। यातायात बाधित हो गया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

नम्मा मेट्रो ने एक दिन में 10 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार किया: सिद्दरामय्या नम्मा मेट्रो ने एक दिन में 10 लाख यात्रियों का आंकड़ा पार किया: सिद्दरामय्या
Photo: @siddaramaiah X account
आवारा श्वानों का खतरा: विपक्षी विधायकों की मांग- उच्चतम न्यायालय के निर्देश कर्नाटक में लागू हों
स्कूली बच्चों ने बनासवाड़ी सैन्य छावनी में सैनिकों के साथ रक्षाबंधन मनाया
केरल: डेटिंग ऐप पर एलजीबीटीक्यू+ लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़
बेंगलूरु के श्रद्धालुओं ने तिरुपति मंदिर को दान में 1 करोड़ रु. और स्वर्ण लक्ष्मी पेंडेंट दिए
सुपात्र दान की भावना से होते हैं अंतराय कर्म के क्षय: साध्वी संयमलता
जीतो महिलाओं ने 'सात्विक सीक्रेट्स' कार्यशाला से जाने खानपान के अनेक रहस्य