दिल्ली: प्रशांत विहार में पीवीआर के पास धमाका हुआ
चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया
By News Desk
On
Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने गुरुवार को बताया कि प्रशांत विहार इलाके में एक पीवीआर के पास धमाका हुआ।
उन्होंने कहा, 'हमें प्रशांत विहार इलाके में धमाके के बारे में सुबह 11.48 बजे कॉल आया। हमने चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा। हमारी टीमें बाकी विवरणों का पता लगा रही हैं।'#WATCH | Delhi | Teams of the Delhi Police Crime Branch, Special Cell and Bomb Disposal Squad are present on the spot, where an explosion occurred in the Prashant Vihar area today. The area has been cordoned off. pic.twitter.com/GincnzmAJ9
— ANI (@ANI) November 28, 2024
आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत विहार इलाके में हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।