'आओ, सवारें बच्चों का कल' कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी प्रेरणा

कन्या मंडल की संयोजिका ध्वनि गन्ना ने सभी का स्वागत किया

'आओ, सवारें बच्चों का कल' कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी प्रेरणा

मंजू गादिया ने स्कूल के बच्चों को बड़े होकर अपने व्यवसाय के साथ समाज की सेवा करने की प्रेरणा दी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में महिला मंडल, विजयनगर के अंतर्गत तेरापंथ कन्या मंडल, विजयनगर द्वारा शुक्रवार को 'आओ, सवारें बच्चों का कल' का आयोजन मालगाल स्थित सरकारी स्कूल में किया गया।

Dakshin Bharat at Google News
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। कन्या मंडल की संयोजिका ध्वनि गन्ना ने सभी का स्वागत किया। महिला मंडल की अध्यक्षा मंजू गादिया ने स्कूल के बच्चों को बड़े होकर अपने व्यवसाय के साथ समाज की सेवा करने की प्रेरणा दी।
 
खुशी मांडोत ने बच्चों को उदाहरण के जरिए खानपान की शुद्धता के बारे में बताया। मोनिशा मांडोत ने विद्यार्थियों को एक्टिविटीज करवाईं। बच्चों को उपहार भी दिए। मोनिका गांधी ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर महिला मंडल की पदाधिकारी एवं स्कूल की प्रशिक्षक भी मौजूद रहीं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News