पाक में ताबड़तोड़ आतंकवादी हमले, मेजर, हवलदार समेत कई लोगों की हत्या
उत्तरी वजीरिस्तान में पांच लोगों की मौत हो गई

Photo: ISPROfficial1 FB Page
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में ताबड़तोड़ आतंकवादी हमले हो रहे हैं। ताजा हमलों में फौज के एक मेजर और हवलदार की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उत्तरी वजीरिस्तान में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आतंकवाद प्रभावित खैबर पख्तूनख्वा और बलोचिस्तान से ताजा घटनाओं में एक अधिकारी समेत दो सुरक्षाकर्मी मारे गए।एक बयान में कहा गया कि हरनाई जिले में एक मेजर के नेतृत्व में सुरक्षा बलों को गुरुवार को तलाशी के लिए भेजा गया था। उस दौरान तीन आतंकवादियों की भी मौत हो गई।
हालांकि, ऑपरेशन के दौरान आगे चल रहे वाहन के पास धमाका हो गया। उससे मुल्तान का एक मेजर ढेर हो गया। वहीं, बरखान जिले का एक हवलदार भी मारा गया।
इसके अलावा, अज्ञात हथियारबंद लोगों ने जियारत के मंगी इलाके में एक वाहन को रोककर दो लोगों का अपहरण कर लिया। बाद में, मंगी बांध के पास पहाड़ी इलाके में गोलियों से छलनी उनकी लाशें मिलीं।
अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने मंगी डैम क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़क को अवरुद्ध कर दिया था और दो व्यक्तियों को अपने साथ ले गए थे, क्योंकि उनके राष्ट्रीय पहचान पत्रों से पता चला था कि वे पंजाब के निवासी हैं।
क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय प्रशासन को शवों की मौजूदगी की सूचना दी, जिसके बाद लेवी कर्मियों ने उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया।
वहीं, उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक घर के बाहर हुए शक्तिशाली धमाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित तीन महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गए। धमाके में आस-पास के कई घर नष्ट हो गए।
About The Author
Related Posts
Latest News
