पाक में ताबड़तोड़ आतंकवादी हमले, मेजर, हवलदार समेत कई लोगों की हत्या

उत्तरी वजीरिस्तान में पांच लोगों की मौत हो गई

पाक में ताबड़तोड़ आतंकवादी हमले, मेजर, हवलदार समेत कई लोगों की हत्या

Photo: ISPROfficial1 FB Page

इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में ताबड़तोड़ आतंकवादी हमले हो रहे हैं। ताजा हमलों में फौज के एक मेजर और हवलदार की मौत हो गई।

Dakshin Bharat at Google News
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उत्तरी वजीरिस्तान में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आतंकवाद प्रभावित खैबर पख्तूनख्वा और बलोचिस्तान से ताजा घटनाओं में एक अधिकारी समेत दो सुरक्षाकर्मी मारे गए।

एक बयान में कहा गया कि हरनाई जिले में एक मेजर के नेतृत्व में सुरक्षा बलों को गुरुवार को तलाशी के लिए भेजा गया था। उस दौरान तीन आतंकवादियों की भी मौत हो गई।

हालांकि, ऑपरेशन के दौरान आगे चल रहे वाहन के पास धमाका हो गया। उससे मुल्तान का एक मेजर ढेर हो गया। वहीं, बरखान जिले का एक हवलदार भी मारा गया।

इसके अलावा, अज्ञात हथियारबंद लोगों ने जियारत के मंगी इलाके में एक वाहन को रोककर दो लोगों का अपहरण कर लिया। बाद में, मंगी बांध के पास पहाड़ी इलाके में गोलियों से छलनी उनकी लाशें मिलीं।

अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने मंगी डैम क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़क को अवरुद्ध कर दिया था और दो व्यक्तियों को अपने साथ ले गए थे, क्योंकि उनके राष्ट्रीय पहचान पत्रों से पता चला था कि वे पंजाब के निवासी हैं।

क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय प्रशासन को शवों की मौजूदगी की सूचना दी, जिसके बाद लेवी कर्मियों ने उन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया।

वहीं, उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक घर के बाहर हुए शक्तिशाली धमाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित तीन महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गए। धमाके में आस-पास के कई घर नष्ट हो गए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं
उच्चतम न्यायालय ने कोविड महामारी के समय से मुफ्त राशन पाने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा...
शांति एवं शीतलता देने वाला कल्पवृक्ष है गीता
पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से बीमारियों का कारगर उपचार
एसएम कृष्णा मेरे लिए पिता तुल्य थे: डीके शिवकुमार
एमबी पाटिल ने 'इन्वेस्ट कर्नाटका 2025' के लिए कर्नाटक-फ्रांस व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया
प्रियंका वाड्रा ने कहा- 'सरकार एक रणनीति के तहत लोकसभा को चलने नहीं दे रही'
विपक्ष ने उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया