भारतीय दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर बेजोड़ कंटेंट सुनिश्चित करेंगे: मुकेश अंबानी

रिलायंस और डिज्नी के बीच ज्वाइंट वेंचर के लिए लेनदेन पूरा हुआ

भारतीय दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर बेजोड़ कंटेंट सुनिश्चित करेंगे: मुकेश अंबानी

Photo: Jio FB Page Live

मुंबई/बरबैंक/दक्षिण भारत। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), वायाकॉम 18 मीडिया प्रा. लि. और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने घोषणा की है कि वायाकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा व्यवसायों का स्टार इंडिया प्राइवेट लि. में विलय पूरा हो गया है। एनसीएलटी मुंबई, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य नियामक प्राधिकरणों की मंजूरी के बाद यह घोषणा हुई है।

Dakshin Bharat at Google News
इसके अलावा रिलायंस ने ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रु. का निवेश किया है। वेंचर ने वायाकॉम 18 और आरआईएल को शेयर आवंटित कर दिए हैं। इस लेनदेन में जेवी का मूल्य पोस्ट-मनी आधार पर 70,352 करोड़ रु. माना गया है। संयुक्त उद्यम पर आरआईएल का नियंत्रण रहेगा। आरआईएल का हिस्सा 16.34 प्रतिशत, वायकॉम18 का 46.82 प्रतिशत और डिज्नी का 36.84 प्रतिशत रहेगा। नीता अंबानी संयुक्त उद्यम की अध्यक्ष होंगी। रणनीतिक मार्गदर्शन के लिए उदय शंकर को संयुक्त उद्यम का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, 'ज्वाइंट वेंचर के गठन के साथ, भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग एक परिवर्तनकारी युग में प्रवेश कर रहा है। डिज्नी के साथ संबंधों के अलावा हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और भारतीय उपभोक्ता की हमारी बेजोड़ समझ भारतीय दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर बेजोड़ कंटेंट सुनिश्चित करेगी। मैं ज्वाइंट वेंचर के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं।'

वहीं, वॉल्ट डिज्नी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट ए इगर ने कहा, 'यह हमारे साथ भारत के उपभोक्ताओं के लिए भी एक रोमांचक क्षण है, क्योंकि हम संयुक्त उद्यम के माध्यम से देश में शीर्ष मनोरंजन संस्थाओं में से एक बना रहे हैं। रिलायंस के साथ मिलकर, हम इस महत्त्वपूर्ण मीडिया बाज़ार में दर्शकों को मनोरंजन, खेल सामग्री और डिजिटल सेवाओं का और भी ज्यादा मज़बूत पोर्टफोलियो प्रदान करेंगे।'

बोधि ट्री सिस्टम्स के सह-संस्थापक उदय शंकर ने कहा, 'भारत में मीडिया और मनोरंजन उद्योग में बदलाव लाने की इस यात्रा में भागीदार बनकर जेम्स और मैं उत्साहित हैं। रचनात्मकता, बदलाव और नए युग के उपभोक्ता को अभूतपूर्व स्तर का अनुभव प्रदान करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य भारत का सबसे बड़ा एकीकृत मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बनाना है, जो अभिनव और रोमांचक तरीकों से बेजोड़ अनुभव देगा।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं सरकारें इच्छाशक्ति दिखाएं
उच्चतम न्यायालय ने कोविड महामारी के समय से मुफ्त राशन पाने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा...
शांति एवं शीतलता देने वाला कल्पवृक्ष है गीता
पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से बीमारियों का कारगर उपचार
एसएम कृष्णा मेरे लिए पिता तुल्य थे: डीके शिवकुमार
एमबी पाटिल ने 'इन्वेस्ट कर्नाटका 2025' के लिए कर्नाटक-फ्रांस व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया
प्रियंका वाड्रा ने कहा- 'सरकार एक रणनीति के तहत लोकसभा को चलने नहीं दे रही'
विपक्ष ने उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया